बाइक की ठोकर लगने से घायल महिला की मौत

बाइक की ठोकर लगने से घायल महिला की मौत

बिहार के समस्तीपुर जिले के पूसा थाना क्षेत्र के हरपुर महमदा पंचायत स्थित पानी टंकी के निकट बीते दिन बाईक की ठोकर से जख्मी एक और महिला की मौत सोमवार को हो गई। मृतक हरपुर महमदा पंचायत के वार्ड-8 निवासी मुन्ना पासवान की पत्नी रीता देवी(45) बताई गई है। हालांकि सोमवार की शाम तक शव महमदा नहीं पहुंच सका था।थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम के बाद पूसा महमदा आयेगा। इससे पूर्व पंचायत के वार्ड 8 निवासी रवि महतो की पत्नी सीता देवी की मौत भी ईलाज के दौरान हो गई थी। जिसके बाद उग्र ग्रामीणों ने 2 मई की देर रात शव के साथ पूसा-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग को गैस एजेन्सी के निकट घंटो जाम रखा।
बता दें बीते एक मई की रात शादी में मटकोर करा कर लौट रही महिलाओं के समूह से अनियंत्रित एक बाइक टकरा गई थी। घटना में तीन महिला समेत आधे दर्जन लोग जख्मी हो गए थे। जिसमें चार को अनुमंडलीय अस्पताल, पूसा से प्राथमिक उपचार के बाद गहन चिकित्सा के लिए रेफर कर दिया गया था। जिसमें अब तक दो महिलाओं की मौत हो चुकी है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!