समस्तीपुर में दिनदहाड़े हुई बैंक लुट की घटना से व्यवसायियों में दहशत का माहौल व्याप्त है

*समस्तीपुर में दिनदहाड़े हुई बैंक लुट की घटना से व्यवसायियों में दहशत का माहौल व्याप्त है*

संजय भारती

समस्तीपुर। शहर के काशीपुर मे बैंक ऑफ महाराष्ट्र से बुधवार को दिन दहाड़े 5 करोड़ रुपये के सोना व 15 लाख नगद लूट की बड़ी वारदात से समस्तीपुर के व्यवसायियों में हड़कंप मचा हुआ है।घटना के चौबीस घंटे बीतने के बाद भी अब तक पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लग सका है। दिनदहाड़े हुई लूट की इस घटना से व्यवसायियों के बीच दहशत का माहौल है। लोग पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि आखिर इतने व्यस्ततम जगह पर अपराधियों ने कैसे इतनी बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया। जबकि पुलिस दिन में कई बार बैंक जाकर चेकिंग करती है। इस घटना ने सुरक्षा इंतजामों की पोल खोलकर रख दी है।घटना की सूचना के बाद दरभंगा जोन की डीआईजी डॉ. स्वपन्ना ने भी घटनास्थल का जायजा लिया है। एसपी अशोक मिश्रा ने कहा कि घटना की जांच के लिए सदर एसडीपीओ-1 के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है। सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों को चिह्नित किया जा रहा है। जल्द ही इस घटना का खुलासा कर लिया जायेगा। बैंक कर्मियों के अनुसार बदमाश करीब 45 मिनट तक बैंक में लूटपाट की घटना को अंजाम देते रहे। लेकिन बैंक में लूट की भनक आस – पास के लोंगो को भी नहीं लगी। स्थानीय लोंगो को पुलिस के आने के बाद इस घटना की जानकारी मिली कि बैंक में लूट हुई है। लोगों ने बताया कि गोली की हल्की आवाज सुनाई दी थी, लेकिन लोगों को लगा सड़क पर जा रही गाड़ी की आवाज होगी। लोगों का कहना है कि बिना किसी लोकल लाइनर के इतनी बड़ी लूट की घटना को अंजाम नहीं दिया जा सकता है। बता दें कि बुधवार को हथियार बंद अपराधियों ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र से 5 करोड़ रुपये के सोना व 15 लाख नगद लूट लिए। इस दौरान बदमाशों ने सभी बैंक कर्मियों व ग्राहकों को एक कमरे व बाथरूम में बंद कर दिया और सभी का मोबाइल फोन भी ले लिया। ताकि पुलिस को सुचना नहीं दी जा सके। जानकारी के अनुसार सभी बदमाश वहां से अलग-अलग दिशा में निकल गये। कुछ बदमाश ताजपुर रोड होते तो कुछ तिरहुत अकादमी होते गंगापुर से नेशनल हाईवे होते वैशाली जिले की तरफ निकल गए। सभी बदमाश बाइक से आए थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!