आठ महीने की गर्भवती महिला की संदिग्ध स्थिति में मौत*

*आठ महीने की गर्भवती महिला की संदिग्ध स्थिति में मौत*

संजय भारती

समस्तीपुर। जिला के मथुरापुर ओपी थाना अंतर्गत रामनगर सोनार टोली में आठ महीने की गर्भवती महिला की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई।बताया जाता है कि महिला का शव फंदे से लटका हुआ मिला है। मृतिका के परिजन ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मृतिका के पति और ससुर को हिरासत में ले लिया है।मृतिका की पहचान सूरज कुमार की पत्नी चांदनी कुमारी के रूप में की गई है।इस संबंध में मुजफ्फरपुर जिला के आम गोला निवासी व मृतिका चांदनी कुमारी के भाई ने दहेज के लिए हत्या करने का आरोप ससुराल वालों पर लगाया है। उसने बताया कि चांदनी की शादी तीन वर्ष पूर्व राम नगर सोनार टोली निवासी राजेंद्र साह के पुत्र सूरज कुमार के संग हुई थी। शादी के समय उन लोगों ने औकात के अनुरूप नगदी समेत अन्य समान दी थी।लेकिन शादी के तीन महीने बाद ही ससुराल वालों की तरफ मजीद पांच लाख रुपए की मांग की जाने लगी नहीं देने पर उसे प्रताड़ित के साथ साथ मारपीट भी की जाती थी। मृतिका के भाई के अनुसार चांदनी आठ महीने की गर्भवती थी। कल रात भी उसके साथ मारपीट की गई जिसकी जानकारी मृतिका ने फोन कर परिजनों को देते हुए उसे ले जाने की बात कही। भाई के अनुसार आज वो लोग अपनी बहन को लाने पहुंचे तो घर में उसकी लाश पड़ी हुई मिली।परिजनों के द्वारा दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाने के बाद पुलिस ने पति और ससुर को हिरासत में ले लिया है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!