इस भीषण गर्मी में परिंदों के लिए दाना-पानी अवश्य रखें – सुभाषचंद्र यादव*

*इस भीषण गर्मी में परिंदों के लिए दाना-पानी अवश्य रखें – सुभाषचंद्र यादव*

संजय भारती

समस्तीपुर। 140 हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता सह हसनपुर प्रखंड के पूर्व प्रखंड प्रमुख सुभाषचंद्र यादव ने कहा कि इस भीषण गर्मी में विगत कई दिनों से तापमान में उतार चढ़ाव हो रहा है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने अपने घर के छत या बरामदे पर पक्षियों के लिए दाना पानी अवश्य रखें। सुभाष चंद्र यादव ने कहा कि इस भीषण गर्मी के मौसम में धीरे-धीरे तापमान बढ़ने लगा है, जिससे इंसानों के साथ-साथ बेज़ुबान परिंदों को भी भारी परेशानी होती जा रही है। तेज़ धूप और जल स्रोतों के सूखने से पक्षियों को समुचित स्वच्छ पीने का पानी तक नहीं मिल पाता, जब दाना पानी नहीं मिलता तब कुछ पशु-पक्षी भूख-प्यास से व्याकुल होकर दम तोड़ देते हैं। ऐसे में हमलोगों का परम कर्तव्य बनता है कि हम उनके लिए दाना-पानी का इंतजाम अपने आस-पास जरूर करें। सुभाषचंद्र यादव ने कहा कि अपने घर की छत, बालकनी या बगीचे में मिट्टी के बर्तन में पानी रखें और कुछ अनाज जैसे ज्वार, बाजरा, गेहूं या चावल डालें। इससे न केवल पक्षियों को राहत मिलेगी, बल्कि प्रकृति का संतुलन भी बना रहेगा। उन्होंने कहा याद रखें कि हमलोगों का ये छोटे-छोटे प्रयास न केवल परिंदों की ज़िंदगी बचा सकते हैं, बल्कि हमें भी मानसिक संतुष्टि और प्रकृति के प्रति हमारी ज़िम्मेदारी निभाने का सुनहरा अवसर प्राप्त होता है। पक्षियों को दाना पानी रखने हेतु ये उचित समय है। भाजपा नेता सुभाषचंद्र यादव ने लोगों से आहवान करते हुए कहा इस गर्मी में आइए, परिंदों का सहारा बनें और यह नेक काम करके, जिम्मेदार भारतीय नागरिक बनें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!