उजियारपुर में राजू सहनी ने किया मिलन सह संवाद कार्यक्रम का आयोजन*

*उजियारपुर में राजू सहनी ने किया मिलन सह संवाद कार्यक्रम का आयोजन*

संजय भारती

समस्तीपुर। उजियारपुर प्रखंड मुख्यालय के भगवानपुर कमला पंचायत स्थित एक विद्यालय परिसर में, जिले के चर्चित युवा समाजसेवी भाई राजू सहनी के द्वारा, रविवार 11 मई को “मिलन सह संवाद” समारोह का आयोजन भगवानपुर कमला गांव निवासी, मोहम्मद अशरफ अली की अध्यक्षता में की गयी। आयोजित इस कार्यक्रम का मंच संचालन, शिक्षक पंकज कुमार ने किया। आयोजित इस “मिलन सह संवाद” कार्यक्रम में उजियारपुर प्रखंड व दलसिंहसराय प्रखंड के करीब दो दर्जन से भी अधिक पंचायत के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। आयोजित इस “मिलन सह संवाद” कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि, आखिर कब तक उजियारपुर विधानसभा के लोग बाहरी लोगों के भरोसे रहेंगे ? आखिर कोई भी दल उजियारपुर के स्थानीय बेटा को टिकट देकर चुनाव क्यों नही लड़ाती है ? आखिर उजियारपुर के स्थानीय लोग कब तक बाहरी नेताओं के पीछे पीछे घुमते रहेंगे और उनका झंडा ढ़ोते रहेंगे। इसलिए इस बार उन्हें युवा समाजसेवी भाई राजू सहनी के रूप में स्थानीय उम्मीदवार चाहिए। वहीं स्थानीय चांदचौर मथुरापुर निवासी मोहम्मद जुबैर का बताना है कि, आलोक कुमार मेहता विगत 15 वर्षों से उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, लेकिन आज तक उन्होंने आम आदमी के लिए कुछ नही किया है। इसलिए इस बार 2025 में बाहरी भगाना है तथा राजू सहनी को लाना है। वहीं इस मिलन सह संवाद समारोह में मौजूद युवा समाजसेवी भाई राजू सहनी ने बताया कि, उनका सिर्फ एक ही मकसद है कि, जिस गरीबी व लाचारी को झेलते हुए वह यहां तक पहुंचे हैं, ऐसी गरीबी और लाचारी का सामना किसी और को ना करना पड़े। इसलिए वह दिन रात की मेहनत से कमाए गये पैसे से वह जिले के विभिन्न क्षेत्र के लोगों की सहायता कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि, पिछले दो दिनों पहले दलसिंहसराय प्रखंड के मोख्तियारपुर सलखन्नी गांव में, मृतक रामचंदर पासवान के जिस परिवार से मिलकर उन्होंने सहायता उपलब्ध कराया था, उस मृतक को मुखाग्नि देने वाला बच्चा तक इस कार्यक्रम में शामिल होने आया है। आखिर उस बच्चे के मन में ऐसा कौन सा विचार आया, जिसके कारण वह खुद चलकर उनके इस कार्यक्रम में शामिल होने आ गया। इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि, उजियारपुर प्रखंड के लखनीपुर महेशपट्टी गांव में रामप्रवेश सदा नाम के एक व्यक्ति ने, विगत 06 माह पुर्व अपनी बच्ची का रिश्ता पक्का कर दिया था, तथा उसकी शादी धूमधाम से करने के ख्याल से हैदराबाद मजदुरी करने चला गया, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। एक हादसे में उसके हाथ इतने बुरे तरीके से टूट गयी कि, उसके हाथ में स्टील का रॉड लगाना पड़ गया, और वह घर आ गया। अब उसके सामने अपनी बिटिया की शादी करना काफी मुश्किल नजर आने लगा। जबकि उसकी शादी शनिवार 10 मई को ही थी। जिसकी जानकारी उन्हें शादी वाले दिन शनिवार 10 मई की सुबह करीब 11 बजे मिली। जिसके बाद उन्होंने अपने सभी कार्यक्रम को रद्द करते हुए, तपती धरती और तपिश से भरी धूप में उक्त बिटिया के शादी से संबंधित शादी के जोड़ा से लेकर, बारातियों के खाने पीने तक का सारा सामान लेकर उपलब्ध करा दिया। इस तरह के काम से उन्हें काफी आत्मसंतुष्टि मिलती है। इसलिए उन्हें अपने जिलावासियों से कुछ नही, बस उनका प्यार और आशीर्वाद चाहिए। क्योंकि जितनी शक्ति गरीब व लाचार लोगों के आशीर्वाद में होती है, उतनी ताकत किसी और में नही होती है। पत्रकारों के द्वारा पुछे गये एक सवाल के जबाव में युवा समाजसेवी भाई राजू सहनी ने बताया कि, विधानसभा चुनाव लड़ने जैसी उनकी अभी कोई इच्छा नही है, मगर उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र की 50% जनता भी अगर उन्हें 1-1 रूप्या चुनाव लड़ने के लिए दानस्वरूप भी देती है तो, वह इस बारे में अवश्य सोचेंगे। इस दौरान युवा समाजसेवी भाई राजू सहनी ने यह भी कहा कि, वह विगत 5 वर्षों से दीन-दुखियों व लाचार गरीबों की सहायता तो करते ही आ रहे हैं, जोकि आने वाले दिनों में भी अनवरत जारी ही रहेगा। इस दौरान मौके पर सरपंच पति जयराम साहनी, शिक्षक पंकज कुमार साहनी, मोहम्मद असरफ अली, मोहम्मद आलमगीर शेख, मोहम्मद जुबैर, मोहम्मद अकबर, शकीना खातून, इशरत परवीन, मोहम्मद रईस, गोलू पासवान, अरविन्द कुमार पासवान, योगेन्द्र राम, बैजनाथ सहनी, नवीन प्रसाद सिंह, रामश्रेष्ठ साहनी, अरुण पासवान, घुरण साहनी, सुरेश प्रसाद सहनी, नरेश पासवान, हरेंद्र साहनी, संजित सदा, रामप्रवेश सदा, रामवृक्ष सदा, कपिल पासवान, श्रीराम साहनी, चंद्रकांत सिंह, नकुल साहनी, संजित राम, योगेन्द्र पंडित, मन्टुन पंडित, अजित महतो सहित उजियारपुर विधानसभा के दर्जनों पंचायतों से आए सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!