वारिसनगर के पनासिया नर्सिंग कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया नर्स दिवस

*वारिसनगर के पनासिया नर्सिंग कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया नर्स दिवस*

संजय भारती

समस्तीपुर। जिला के वारिसनगर प्रखंड के मन्नीपुर स्थित पनासिया नर्सिंग कॉलेज में धूमधाम से अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया गया। समारोह का उद्घाटन बिहार विधानसभा के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने दीप प्रज्वलित कर किया। कॉलेज प्रबंधन ने आगत अतिथियों का स्वागत बुके तथा मोमेंटो से किया। इस अवसर पर समाज में नर्सो का योगदान विषयक “विचार गोष्ठी” का भी आयोजन हुआ। अध्यक्षता बी.बी.फातिमा टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के अध्यक्ष मोo तैयब परवेज तथा संचालन जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने किया। समारोह को सम्बोधित करते हुए बिहार विधानसभा के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि नर्सिंग क्षेत्र का कार्य निःस्वार्थ सेवा का कार्य है । वे जितना दया और करुणा के भाव से भरकर मरीज की सेवा करते हैं उतना दिल की दुआयें मिलती है। यह दुआएं ही जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है। उन्होंने कहा कि एक जिंदगी बचाने वाले को हीरो कहते है और 100 जिंदगी बचाने वाले को नर्स कहते है। नर्स का पूरा जीवन सेवा भाव से भरा होता है। सेवा, समर्पण और सहानुभूति का दूसरा नाम ही नर्स है। समाज में नर्सों के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। मौके पर बी.बी. फातिमा टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के अध्यक्ष मोo तैयब परवेज, स्थानीय कॉलेज की प्राचार्या ज्योति, समाजसेवी मोo शरीफ आलम उस्मानी, एथलेटिक्स संघ के जिलाध्यक्ष मोo रिजुउल इस्लाम रिज्जू , जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष महेश राय, व्यवसायी हरेंद्र कुमार, राय सोनी सिंह, समाजसेवी मोo परवेज आलम, राकेश कुमार यादव, संतोष कुमार यादव, उत्कर्ष बैंक के वरीय प्रबंधक रवि आनंद, पूर्व मुखिया चंदन कुमार, पूर्व मुखिया मुकेश कुमार, समाजसेवी रितेश कुमार पिंकू, बिट्टू रजक, ट्रेड यूनियन नेता एस.के.निराला, सैयद एहसानुल हक चुनने, सैयद शाहनवाज हसीब, सैयद फैसल आलम मन्नू , जयलाल राय, ईo राजेश कुमार, रंजीत कुमार रंभू, राकेश कुशवाहा, ज्योतिष महतो, मनोज पटेल, मोo अमरोज, मोo अब्दुल खालिक, मोo महफूज आलम सोनू , डाo अमरजीत कुशवाहा, अनिल यादव, मोo फैजी, मोo बच्चा बाबू, अभिषेक यादव, मोo चुन्नू , डाo सफदर , डाo रामपुकार कुशवाहा आदि मौजूद थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!