सिंघिया नगर पंचायत में अनियमितता करने पर जॉच की मांग किया गया

filter: null; fileterIntensity: null; filterMask: null; captureOrientation: 0; algolist: 0; multi-frame: 1; brp_mask:0; brp_del_th:null; brp_del_sen:null; motionR: 0; delta:null; module: video;hw-remosaic: false;touch: (-1.0, -1.0);sceneMode: 0;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 259.0;aec_lux_index: 0;albedo: ;confidence: ;motionLevel: 0;weatherinfo: weather?null, icon:null, weatherInfo:100;temperature: 41;

सिंघिया नगर पंचायत में अनियमितता करने पर जॉच की मांग किया गया

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया नगर पंचायत में व्याप्त अनियमितता, मनमानी व भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए माकपा व किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने नगर पंचायत कार्यालय पर हो हंगामा कर विरोध किया है । वहीं कार्यपालक पदाधिकारी से सभी मामलों की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की गई । संजीव शंभू के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं की टीम एक सामूहिक आवेदन लेकर नप कार्यालय पहुंचे।संजीव कुमार शंभु ने नगर पंचायत में की गई सभी कार्य में अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए ऊंच स्तरीय जांच कर कारवाई किए जाने की मांग किया चाहे पी एम आवास योजना हो आउटसोर्सिंग की हो ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!