महिला संवाद कार्यक्रम में जीविका दीदियों ने उत्साह के साथ हो रही है शामिल , कार्यक्रम में रख रही है अपनी मांग ।

महिला संवाद कार्यक्रम में जीविका दीदियों ने उत्साह के साथ हो रही है शामिल , कार्यक्रम में रख रही है अपनी मांग ।

बिथान / समस्तीपुर
बिथान प्रखंड के बी पी आईं के चमत्कार जीविका महिला संकुल संघ पुसहो के अतंर्गत सभी पंचायत में जीविका दीदियों के लिए महिला संवाद कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसमें बिहार सरकार के द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी दी जा रही है। एवं जीविका दीदियों ने समूह और ग्राम संगठन से ऋण लेकर अपना अपना व्यवसाय शुरू कर अपना परिवार के साथ जीवन यापन कर रही है। कंचन दीदी ने बताई कि एक रूपये प्रति सैकड़ा के दर से किश्तवार रुपए जमा कर रही हू जो हम सभी दीदी खुश हैं। कार्यक्रम में जीविका दीदी ने सरकार से मांग रखी कि गांव में नला नहीं है और नल की टोटी से पानी नहीं आ रहा है । बी पी एम हेमंत कुमार पासवान ने बताया कि ग्रामीणा विकास विभाग बिहार, ग्रामीणा जीविकोपार्जन प्रोत्साह समिति (जीविका) राज्य के सभी प्रखंडों में जीविका परियोजना की गति विधियों का क्रियान्वयन किया जा रहा है। जीविका स्वयं सहायता समूह का गठन वर्ष 2006 में किया गया। समूह से जीविकोपार्जन हेतु वित्तीय सहयोग, सूक्ष्म ऋण दिया जाता है। जीविका समूहों के प्रयास से महिलाओं में निर्णय लेने की क्षमता विकसित हुई है। ए सी कुंतल कुमार ने बताया कि महिलाओं की उन्नति, बिहार की प्रगति हो रही है , जीविका स्वयं सहायता समूह के द्वारा। दीदी आपको सजग रहने की आवश्यकता है। कस्तुवा गांधी बालिका योजन, मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थय कार्यक्रम योजना इत्यादि का लाभ ले सकते हैं। सी सी दिनेश कुमार ने उपस्थित दीदी के संबोधन में कहा कि महिला शासशक्ति करण के लिए समूह का गठन किया गया है। पंचायतीराज संस्थान में महिलाओं का 50 प्रतिशत का आरक्षण दिया गया है। इस का लाभ लेने के लिए समूह या भी ओ के बैठक में शामिल होना पड़ेगा, चुकी बैठक में अधिक जानकारी मिलता है।
ग्राम संगठन के अध्यक्ष वीणा देवी ने सरकार से मांग रखी कि सीएम दीदी एवं आर जी बी दीदी का एक ड्रेस कोड होना चाहिए। साथ ही साथ समूह तथा ग्राम संगठन के प्रतिनिधि को एक छोटा सा पारिश्रमिक मजदूरी मिलना जरूरी है और सीएम दीदी का मानदेय बढ़ाया जाय। मौके पर उपस्थित सी सी कौशलेंद्र कुमार, सौरभ कुमार, एमबीके अनुराधा कुमारी, सी एफ रेणु कुमारी सी एन एम आर पी मधुमाला कुमारी एस ई डब्ल्यू सुमन कुमारी सी एन आर पी सकीना कुमारी बी के शत्रुघ्न प्रसाद गुप्ता विजय कुमार hसी एम मनीषा देवी वीणा देवी मंजू देवी सुलेखा देवी किरण देवी सीता देवी ममता देवी पिंकी देवी इत्यादि।

Leave a Comment

error: Content is protected !!