हसनपुर के गौड़ी विवाह भवन में राजद का विधान सभा स्तरीय सामाजिक न्याय परिचर्चा का आयोजन किया गया*

*हसनपुर के गौड़ी विवाह भवन में राजद का विधान सभा स्तरीय सामाजिक न्याय परिचर्चा का आयोजन किया गया*

संजय भारती

समस्तीपुर। 140 हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के हसनपुर प्रखंड के हसनपुर बाजार इमली चौक स्थित गौड़ी विवाह भवन में राजद द्वारा हसनपुर विधानसभा स्तरीय सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम पूर्व राजद विधायक सुनील कुमार पुष्पम की अध्यक्षता में बुधवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजद के वक्ताओं ने कहा कि हम सब को सामाजिक न्याय का अधिकार कर्पूरी ठाकुर व लालू प्रसाद यादव ने दिया। लालू प्रसाद ने 90 की शुरूआत में यह साबित किया कि जमात की राजनीति से अभिजात्य वर्ग के वर्चस्व को चुनौती देकर समाज में समता व बंधुत्व को स्थापित किया जा सकता है। मानसिक शोषण व गुलामी से बहुत हद तक निजात दिलाने में वे क़ामयाब रहे। आरएसएस की उन्मादी, सांप्रदायिक, विभाजनकारी व राष्ट्रभंजक राजनीति करने वालों के ख़िलाफ़ खड़ी होने वाली लोकतांत्रिक शक्तियों की भूमिका व उनके संघर्ष को कभी भुलाया नहीं जा सकता। वक्ताओं ने कहा कि सांप्रदायिक शक्तियों के ख़िलाफ़ अचल-अडिग डटे रहने वाले बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व देश के पूर्व रेलमंत्री लालू प्रसाद बिना डिगे फ़िरकापरस्ती से जूझने का माद्दा रखने वाले, पत्थर तोड़ने वाली भगवतिया देवी, जयनारायण निषाद, ब्रह्मानंद पासवान आदि को संसद भेजने वाले, खगड़िया स्टेशन पर बीड़ी बनाने वाले विद्यासागर निषाद को मंत्री बनाने वाले, बिहार जैसे पिछड़े सूबे में समाज के बड़े हिस्से के युवाओं को उच्च शिक्षा से जोड़ने हेतु 6 नये विश्वविद्यालय खोलने का काम लालू प्रसाद यादव ने किया। गरीबों के मसीहा, सामाजिक न्याय के पुरोधा व जन-जन की आवाज लालू यादव सबके चेहते हैं। लालू प्रसाद यादव जैसे जननायक विरले ही इस धरती पर पैदा होते हैं। राजनीति में उनका अमूल्य योगदान है, जो कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है। अपने संबोधन के क्रम में राजद के नेताओं ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल सामाजिक न्याय, कौमी एकता, प्रेम व भाईचारे का प्रतीक है। भाजपा तथा उसके गठबंधन की पार्टियां नफरत की राजनीति करती है। केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग केन्द्र सरकार द्वारा अपने राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ किया जा रहा है, जो न्यायसंगत नहीं है। इतिहास कभी भाजपा को माफ नहीं करेगी। वक्ताओं ने संगठित होने, संगठन को बूथ स्तर पर और अधिक मजबूत करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि देश में जातीय जनगणना की घोषणा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव तथा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के संघर्ष का प्रतिफल है। परिचर्चा को संबोधित करते हुए राजद के वक्ताओं ने सामाजिक न्याय पर प्रकाश डाला। उन्होंने सामाजिक न्याय तथा कौमी एकता की धारा को मजबूती प्रदान करने हेतु अपने सक्रिय भूमिका का निर्वहन करने का आग्रह कार्यकर्ताओं से किया। सामाजिक न्याय परिचर्चा को पूर्व सांसद अनिल सहनी, युवा राजद के प्रांतीय नेता अहमद रजा, जिला राजद के जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधान पार्षद रोमा भारती, राजद जिला उपाध्यक्ष ललन यादव, जिला राजद अनुo जाति/जनजाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सत्यविन्द पासवान, जिला राजद के प्रवक्ता भिखारी लाल सिंह, हसनपुर विधानसभा के वरिष्ठ राजद नेता रामनारायण मंडल उर्फ बच्ची मंडल, मरांची उजागर पंचायत के पूर्व मुखिया शिवचन्द्र प्रसाद यादव, पूर्व जिला पार्षद शम्भु भूषण यादव, श्रवण यादव, गंगा प्रसाद विद्यार्थी, शिवनारायण यादव, रामप्रमोद यादव, लक्ष्मी यादव, ललित मांझी आदि ने संबोधित किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!