



बिहार के राशन दुकानदार की बेटी बनी कामर्शियल पायलट
बिहार के छपरा सारण की बेटी ताईबा अफरोज बनी कामर्शियल पायलट, अपने जिला का नाम रोशन कर इतिहास रच दिया। सारण के मढ़ौरा स्थित जलालपुर के मोतीउल हक और समसुन निशा की बेटी ताइबा अफरोज कमर्शियल पायलट बन गई है. डीडीसीए से जरूरी लाइसेंस भी प्राप्त कर मढ़ौरा की ताईबा अफरोज महिला पायलट बन गई है. ताईबा के पिता मढ़ौरा के मुबारकपुर नया बाजार पर एक राशन की दुकान चलाते हैं, जबकि माता एक घरेलू महिला हैं.
पारिवारिक चुनौतियों के बावजूद ताईबा ने ठान लिया कि उन्हें पायलट बनना ही है। 2020 में भुवनेश्वर फ्लाइंग क्लब में दाखिला लेकर उन्होंने करीब 80 घंटे का अद्भुत फ्लाइंग अनुभव अर्जित किया। इसके बाद 2023 में इंदौर फ्लाइंग क्लब में दाखिला लेकर 120 घंटे का प्रशिक्षण पूरा किया।
ताईबा अफरोज का यह अद्वितीय सफर उनके अथक प्रयास, दृढ़ निश्चय और हौसले का सबुत है। उनके इस मुकाम ने समाज की लड़कियों को यह संदेश दिया है कि मेहनत और लगन से हर सपना हकीकत में बदला जा सकता है। उनकी उपलब्धि छपरा और मढ़ौरा का नाम रोशन करते हुए, आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का उज्जवल स्रोत बन चुकी है।