



*20 मई को ऐक्टू एवं अन्य संगठनों द्वारा देशव्यापी प्रदर्शन की सफलता को लेकर जुलूस-सभा का हुआ आयोजन*
संजय भारती
समस्तीपुर। किसान, मजदूर – कर्मचारी विरोधी केंद्र सरकार के खिलाफ ऐक्टू एवं अन्य संगठनों द्वारा आहूत 20 मई को देशव्यापी प्रदर्शन को बड़ी भागीदारी से सफल बनाने के उद्देश्य से शुक्रवार को किसान महासभा एवं भाकपा माले द्वारा ताजपुर के मोतीपुर सब्जी मंडी के पास जुलूस निकालकर सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता किसान महासभा के प्रखंड अध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह ने किया। शंकर महतो, रवींद्र प्रसाद सिंह, मनोज कुमार सिंह, रंजीत कुमार सिंह, राजदेव प्रसाद सिंह, कैलाश सिंह, भूषण प्रसाद साह, संजीव राय, मोतीलाल सिंह, अनील कुमार राय आदि ने संबोधित किया। बतौर मुख्य वक्ता सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि मोदीजी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार द्वारा 4 श्रम कोड को लागू करने के खिलाफ एवं देश की जनता को सभी जनहितैषी योजनाओं से कटौती कर आम जनता को धार्मिक भावनाओं में भटका कर मूल समस्याओं से दिशाविहीन कर रही है। देश के संविधान, लोकतंत्र, भाईचारा, एकता, एवं अखंडता की रक्षा के लिए अपने-अपने क्षेत्र में प्रदर्शन को सफल बनाएं। अपने अध्यक्षीय संबोधन में अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रखंड अध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह ने मजदूर विरोधी 4 श्रम कोड को समाप्त करने, फसलों पर एमएसपी देने, मनरेगा में 2 सौ दिन काम एवं 6 सौ रुपए मजदूरी देने,सभी रिक्त पदों पर बहाली करने, ओटीएस लागू करने, स्कीम वर्करों को चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी का दर्जा देने, बृद्धा- दिव्यांग- मोसमाती पेंशन 3 हजार रूपये देने, किसानों का कर्ज माफ करने, बिहार में बंद बाजार समिति को पुनः चालू करने, भूमिहीनों को 5-5 डीसमल जमीन देने, भूमिसर्वे हेतु पंचायत में शिविर लगाकर भू-अभिलेख उपलब्ध कराने, आंधी – तुफान – ओलावृष्टि में फसल क्षति मुआवजा देने जैसे जनहितैषी मांगों को लेकर प्रदर्शन का आह्वान किया गया है। किसान महासभा के प्रखंड रवींद्र प्रसाद सिंह ने उपस्थित लोगों से बड़ी भागीदारी के साथ आम हड़ताल को सफल बनाने का अपील किया। खेग्रामस प्रखंड सचिव प्रभात रंजन गुप्ता ने अंचल के सरकारी जमीन पर बसे भूमिहीनों को उजाड़ने से पहले वासभूमि – पर्चा – आवास लेकर बसाने की गारंटी करने की मांग की। 22 मई को विभूतिपुर में कॉमरेड रामदेव वर्मा स्मृति समारोह को बड़ी संख्या में भागीदारी देकर सफल बनाने का आह्वान किया गया।