



*समस्तीपुर जिला में फिर लूट का शिकार हुआ स्वर्ण व्यवसाई, अपराधी व्यवसायी को गोली मारकर लाखों के आभूषण व नगदी लुटकर हुआ फरार*
संजय भारती
समस्तीपुर। समस्तीपुर जिला में एक बार फिर बेलगाम अपराधियों ने दिन दहाड़े एक स्वर्ण व्यवसाई को गोली मारकर लाखों के आभूषण और नगदी लूटकर हुआ फरार। घटना जिला के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर टांडा चौक की घटना बताया गया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि आज तीन की संख्या में बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने कल्याणपुर टांडा चौक स्थित कृष्ण ज्वेलर्स पर पहुंचे और हथियार का खौफ दिखाते हुए लूटपाट शुरू कर दिया।दुकानदार के द्वारा विरोध करने पर अपराधियों ने दुकान मालिक फूल बाबू साह को गोली मार दी और दुकान में रखे करीब डेढ़ लाख नगद के अलावा लाखों के जेवरात लूटकर फरार हो गया। बताया जाता है कि गोली चलने की आवाज सुनकर जमा हुए आस पास के लोगों की मदद से घायल व्यवसाई को ईलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल लाया गया। दूसरी ओर घटना की सूचना मिलते ही कल्याणपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तहकीकात में जुट गई है। सूत्रों की मानें तो अपराधियों ने करीब तीस लाख के आभूषण और डेढ़ लाख नगद की लुट की है हालांकि दुकानदार द्वारा अब तक इसकी पुष्टि नहीं की गई है कि कितने की लुट हुई है। इधर मौके पर पहुंची पुलिस अपराधियों के भागने की दिशा में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी हुई है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही एसपी अशोक मिश्रा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की तहकीकात करते हुए जरूरी हिदायत दी। घटना को लेकर व्यवसायियों में आक्रोश देखा जा रहा है।