सिंघिया:27 मई को दरभंगा में आयोजित सूरज नारायण सिंह स्मृति सभा में लोगों आने की अपील पूर्व सांसद ने किया

सिंघिया:27 मई को दरभंगा में आयोजित सूरज नारायण सिंह स्मृति सभा में लोगों आने की अपील पूर्व सांसद ने किया
सिंघिया।
सिंघिया प्रखंड अंतर्गत विभिन्न गांवों का शनिवार को पूर्व सांसद आनंद मोहन ने भ्रमण किया।इस दौरान पूर्व सांसद ने लोगों से शहीद सूरज नारायण सिंह के सम्मान में 27 मई को दरभंगा स्थित पोलो मैदान में आयोजित स्मृति सभा में भाग लेने की अपील की।पूर्व सांसद के सम्मान में मिल्की गांव में समारोह सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता स्थानीय भाजपा नेता विद्यानंद मिश्र व संचालन कुमार अरविंद ने किया।जहाँ पूर्व सांसद ने कहा कि सूरज बाबू का सम्मान में हम तमाम सामाजिक कार्यकर्त्ताओं का सम्मान निहित है।हम अपने हिस्से की लड़ाई लड़ रहें हैं।हर सामाजिक कार्यकर्त्ताओं को सम्मान होने चाहिए। सूरज बाबू का सम्मान का मतलब है,देश के तमाम सामाजिक कार्यकर्त्ताओं का सम्मान।पूर्व सांसद ने लोगों से कहा कि शहीद सूरज बाबू को जो सम्मान मिलना चाहिए वह आज तक नहीं मिला है।उन्होंने कहा कि हम सभी लोग 27 मई को कसम खाकर चलें कि शहीद सूरज बाबू को यथोचित सम्मान दिला कर रहेंगे।इसके अलावे पूर्व सांसद आनंद मोहन ने जेल में रहने के दौरान प्रखंड क्षेत्र के लोगों द्वारा अलग-अलग कार्यक्रम के तहत उनके लिए आवाज उठाने के लिए आभार प्रकट किया। साथ ही आनंद मोहन ने सरकार द्वारा उनके जैसे निर्दोष लोगों को रिहाई के लिए कानून में संशोधन किया इसके लिए माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति भी आभार प्रकट किया।इस क्रम में पूर्व सांसद ने प्रखंड के खैरपुरा ,मिल्की ,कुंडल,आतापुर व सिंघिया गांवों का भ्रमण किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!