



विष्णुपुर डीहा में मनरेगा योजना में जेसीबी से पोखर का उड़ाही करण किया जा रहा
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत विष्णुपुर डीहा ग्राम स्थित शिव मंदिर के पोखर में मनरेगा योजना से मजदूर के बदले मशीनरी यंत्र जेसीबी से उड़ाही करण किया जा रहा है जिससे मजदूरों का हकमारी हो रहा है बताते चले कि उक्त मामले को लेकर विष्णुपुर डीहा के ग्रामीण अंगज कुमार सहनी ने सिंघिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक रंजन से लिखित शिकायत कर संवेदक पर कारवाई करने का मांग किया है
Post Views: 84