



लव जिहाद पर बड़ा बवाल! मुस्लिम युवक पर हिन्दू लड़की को भगाने का आरोप
सागर से बड़ी खबर है, जहां सानोधा कस्बे में तनाव के हालात बने हुए हैं और तनाव के बीच एक दुकान और मकान में आगजनी की घटना भी सामने आई है. तनाव के पीछे जो वजह सामने आई है उसमें एक मुस्लिम युवक द्वारा एक हिन्दू लड़की को भगा ले जाना है. दरअसल, सानोधा कस्बे में रहने वाली एक हिन्दू युवती कल से गायब है. इसी कस्बे का एक मुस्लिम युवक भी कल से लापता है, लड़की के परिजनों का आरोप है कि वही मुस्लिम युवक लड़की को जबरन अपने साथ ले गया है.
इस बात से नाराज लड़की के परिजनों के साथ कस्बे के लोग आग बबूला हो गए और आज सुबह से ही हालात बिगड़ने लगे. बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर है और इस बीच कुछ घरो में आग भी लगाई गई है. मौके पर जिले के आला पुलिस अधिकारी मौजूद है तो आसपास के थानों की पुलिस फोर्स भी यहां तैनात की गई है. फिलहाल हालातों पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है.
जिस पर आरोप वो क्रिमिनल
तनाव भरे हालातो के बीच इलाके के सीनियर भाजपा विधायक प्रदीप लारिया भी इस सानोधा कस्बे में पहुंचे है. एमएलए लारिया के मुताबिक जिस मुस्लिम युवक पर लड़की को जबरन ले जाने का आरोप है वो क्रिमिनल है अवेध कारोबारों से जुड़ा. कल ही पुलिस को उन्होंने सूचना दी थी लेकिन गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई है. लड़की का कोई पता नही है, विधायक लारिया इस मामले में सीनियर आफीसर्स से बात कर रहे हैं.
सागर कलेक्टर ने सानोधा पहुंचकर देखे
सागर के सानोधा में आज बने तनाव के हालातों के बाद सागर कलेक्टर संदीप जी आर ने मौके पर जाकर हालातो को देखा और आक्रोशित लोगों से बातचीत की. डीएम संदीप जी आर ने लापता हिन्दू लड़की की जल्द बरामदगी का आश्वासन लोगों को दिया. वहीं, जिस मुस्लिम युवक को लेकर आरोप लगाये जा रहे हैं. उसके सम्बंध में जांच का भरोसा दिया। मीडिया से बात करते हुए कलेक्टर सागर ने कहा कि अब इलाके में पूर्ण शांति है और किसी तरह का तनाव नही है हालांकि एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात किया गया है. वहीं, पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
कानून करेगा अपना काम
सागर घटना पर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का बयान सामने आया है. उन्होनें कहा कि इस प्रकार की लव जिहाद की घटना एक नहीं कई लोग करने का प्रयास करते हैं. पर मध्य प्रदेश में किस तरीके की घटना को को रोकने के लिए कानून अपना काम करेगा. कानून किसी को भी हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा.