जहांगीरपुर में जन संवाद कार्यक्रम में डीजल अनुदान से वंचित किसान आक्रोशित रहे
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखण्ड के अंतर्गत जहांगीरपुर पंचायत स्थित मध्य विद्यालय लगमा दक्षिण के प्रांगण में आज बुधवार के दिन जिलाधिकारी समस्तीपुर के निर्देश पर जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन सिंघिया के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार शक्तिधर की अध्यक्षता की गई है जन संवाद कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारी लोगो ने सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देकर जागरूक करने का काम किया है उसी दरमियान में बिजली विभाग के कनीय अभियंता कुमार गौरव ने बताया कि जहांगीरपुर में कुल1651 लोगो को घरेलू कनेक्शन दिया जा चुका है लाभकी पोखर पर पवार हाउस प्रस्तावित भेजा गया था जो स्वीकृत हो चुका है भूमि अधिग्रहण होने के बाद कार्य शुरू कर दिया जायेगा।कृषि पदाधिकारी मो0 नौशाद अहमद ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में जहांगीरपुर में कुल970 किसानों को लाभ दिया गया है।डीजल अनुदान में कुल 132 किसानों को अनुदान मिला है जबकि किसानों के द्वारा 1158 आवेदन किया गया था इसी बातों पर किसानों का गुस्सा फूट पड़ा तथा जन संवाद कार्यक्रम में उपस्थित किसानों ने आक्रोशित हो कर बोलने लगा कि कृषि समन्वयक धीरेंद्र कुमार के द्वारा लापरवाही बरती गई है जिस कारण सत प्रतिशत किसान डीजल अनुदान के लाभ से वंचित रह गया है।प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी शत्रुध्न प्रसाद सिंह ने बताया कि प्लस टू ऊंच विद्यालय लगमा में भवन एवं शिक्षक की कमी है मात्र6शिक्षक है जबकि छात्रों की संख्या1219है।प्राथमिक विद्यालय चौरघटिया भवन विहिन है ।प्राथमिक विद्यालय जहांगीरपुर में एक यूनिट शौचालय दिया गया है ।प्लस टू ऊंच माध्यमिक विद्यालय सालेपुर में 1063छात्र नामांकित है।वही उत्क्रमित मध्य विद्यालय भिरार में भवन विहीन रहने एवं 5वर्षों से शिक्षा समिति की गठन नही करने पर लोगो ने नाराजगी व्यक्त किया जबकि 3वर्षों पर शिक्षा समिति का गठन करना चाहिये।सांख्यिकी पदाधिकारी ने जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत के बारे में बताया कि 21 दिन के अंदर वाला नॉटरी नही लगता है 21दिन से 1वर्ष तक वाला में नॉटरी लगता है ।आर ओ पदाधिकारी रंजन कुमार बैठा ने बताये की जिस तरह खाता को आधार से लिंक करवाना जरूरी है उसी प्रकार जमाबंदी को भी आधार से लिंक करवाना बहुत जरूरी है।आपदा में डूबने और सर्प काटने से मृत्यु होने पर 4लाख रु0 सरकार देती है।आगजनी में मरने वाले लोगो मवेसी और मुर्गा को पोस्टमार्टम के बाद सरकारी लाभ मिलता है।जीविका वाले अधिकारी ने बताया कि मनरेगा के सहयोग से 2200पौधा रोपण किया गया है।जीविका महिला को बीमा करवाया गया है जिसे निधन होने पर बीमा राशि मिलेगा।वही लेबर विभाग के अधिकारी ने बताया कि शताब्दी योजना के तहत बिहार से बाहर मरने वाले मजदूर को 1लाख राज्य सरकार देती है वही प्रवासी योजना में जो बाहर में दुर्घटना ग्रस्त से मरता है उसे सरकार एक लाख देती है अब दो लाख कर दिया गया है।BOCW में निबंधन करने पर 3वर्ष पूरा होने पर लड़की के शादी में 50हजार रु0 सरकार देती है।सीडीपीओ सुनीता कुमारी ने बताई की प्रथम गर्भवती महिला को सरकार 5हजार देती कन्या सुरक्षा में दो पुत्री होने पर भी सरकार आर्थिक सहायता देती है।पशुपालन पदाधिकारी ने बताया कि सरकार बकरी औऱ मुर्गा पालन के लिय रु0 देती है वही पूर्व मुखिया अरविंद सिंह ने पुनः चेचक और घेंघा रोग स्व पसु को बचाव के लिये टीकाकरण करने की मांग किया है।वही डॉक्टर ने लोगो को बताये की मवेसी को चेचक होने पर झार फूक धूप अगरबती दिखाने के भ्रम में नही पड़ना चाहिये तुरंत डॉक्टर से दिखाना चाहिये। टुनटुन सिंह समेत
कुछ लोगो ने बिजली विभाग पर नाराजगी व्यक्त किया कि बराबर बिजली लाइन बाधित रहता है। जन संवाद कार्यक्रम में बीपीआरओ गंगेश झा,थाना अध्यक्ष कृष्ण कांत मण्डल मनरेगा पीओ डॉ प्रेम कुमार लाल डॉ जावेद अंसारी प्रखण्ड प्रमुख बिरजू साहू उप प्रमुख रिंकू सिंह पीआरएस शिव कुमार पासवान मुखिया रीता देवी नीतीश शर्मा लालू यादव शमशेर सिंह अजय सिंह बलबंत सिंह अमरजीत यादव गोपाल सिंह मुकेश पासवान रणजीत सिंह कुंदन झा भूपन पासवान शिक्षक कृष्ण कुमार सिंह निरंजन सिंह ज्वाला प्रसाद सिंह गुडू सिंह विजय साहू बीरेंद्र यादव राजेश पासवान शंकर पासवान सुमन सिंह अशोक सिंह समेत कई गण्यमान्य लोग उपस्थित थे