रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

 

आज शुक्रवार को समस्तीपुर नगर निगम क्षेत्र संख्या-19 के अंतर्गत जितवारपुर बुल्लेचक स्थित नैना सेवक कुटीर में शिक्षाविद स्मृति शेष राम सेवक राय की 14वीं पुण्य तिथि के अवसर पर नव बिहान सेवा सोसायटी के द्वारा रेड क्रॉस सोसायटी समस्तीपुर के साथ रक्तदान शिविर आयोजित किया गया l जिसमें रक्तवीरो द्वारा 53 यूनिट ब्लड दान किया गया l मौके पर डाo अभिषेक कुमार झा ने कहा कि स्वस्थ व्यक्ति को तीन माह बाद रक्तदान अवश्य करना चाहिए। रक्तदान करने से शरीर में कोई कमजोरी नहीं आती, बल्कि व्यक्ति बीमारियों से बचा रहता है। कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। रक्तदान करके हम जरूरतमंद व्यक्ति का जीवन बचाने में सहयोग कर सकते हैं l मौके पर संस्था के सचिव व अवकाश प्राप्त बैंक अधिकारी चंदेश्वर राय, अध्यक्ष उपेन्द्र राय, वरीय समाजसेवी जगदीश राय, अधिवक्ता मोo शाहिद हुसैन, 102 एंबुलेंस कर्मचारी निरंजन कुमार, रमेश कुमार, चंद्र प्रकाश कुमार, अजय कुमार, आनंदी राय, रामकृपाल रजक, डाo विमल कुमार, गायत्री कुमारी, नंदन यादव, डाo सुधीर कुमार, कुंदन यादव तथा धनवंतरी अस्पताल समस्तीपुर के कर्मचारीगण भी मौजूद थे l

Leave a Comment

error: Content is protected !!