सिंघिया थाने के पूर्व जमेदार सुबोध कुमार का प्रोन्नति दरोगा में हुआ है
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाने में कार्य कर चुके पूर्व एएसआई सुबोध कुमार को बिहार सरकार ने. S.I. के पद पर प्रोन्नति कर दिए है जबकि वे वर्तमान समय में जिले के खानपुर थाने में पद स्थापित है। बताते चले कि उनके प्रोन्नति की बात सुनते ही सिंघिया प्रखण्ड क्षेत्र के कई लोगो ने प्रसन्ता व्यक्त करते हुए बधाई दे रहे है वही पी न्यूज़ के चीफ एडिटर कृष्ण कुमार संजय भी प्रोन्नति पर उज्वल भविष्य का शुभकामना दिए है
Post Views: 1,268