अष्टयाम यज्ञ प्रारम्भ
समस्तीपुर शहर के माधुरी चौक स्थित राधा -कृष्ण मंदिर में अष्टयाम यज्ञ को लेकर आज शनिवार को 51 कन्याओं ने कलश शोभा यात्रा निकाली। इसके साथ ही राधा -कृष्ण की झांकी निकाली गई। कलश यात्रा माधुरी चौक से शुरू होकर शहर का भ्रमण करते हुए बूढ़ी गंडक नदी से जलबोझी करते हुए पुन: यज्ञ स्थल पहुंची। इसके बाद अष्टयाम यज्ञ प्रारम्भ किया गया l यज्ञ से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया है l मंदिर के संस्थापक डोमन राय ने कहा कि वर्ष 1986 में इस मंदिर की स्थापना हुई l स्थापना काल से अब तक प्रति वर्ष श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, अष्टयाम तथा छठी बेहद हर्ष व उल्लास का साथ मनाई जाती है l उन्होंने कहा कि यज्ञ से सुख-शांति, भाईचारा , कौमी एकता , यश और वैभव मिलती है। हमारा देश भारत विश्व में सर्वश्रेष्ठ है, अनेकता में एकता ही इसकी अखंड पहचान है l भारतीय संस्कृति की मिसाल विश्व भर में दी जाती है। यहां कौमी एकता का नजारा देखने को मिल रहा है। यह हमें भाईचारे में बंधे रहने की सीख देता है। इस अवसर पर जयकारे से आसपास के वातावरण गुंजायमान हो रहा है । स्थानीय लोगों भी कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे है । वेद मंत्र के उच्चारण व कीर्तन मंडली द्वारा के हरे कृष्ण हरे राम, गौरी शंकर जय हनुमान के उद्घोष से माहौल भक्तिमय बना हुआ है l मौके पर स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन , विधान पार्षद डाo तरुण कुमार , मेयर अनीता राम, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोo अबू तमीम , कांग्रेस नेत्री आभा ठाकुर , जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , कांग्रेस नगर अध्यक्ष डोमन राय, समाजसेवी सुरेश राय, भोला राय, प्रोo मोती लाल यादव , व्यास रामचन्द्र राय, कृष्णा कुमार राय, अनिल कुमार , उत्कर्ष बैंक के वरीय प्रबंधक रवि आनंद , दिनेश राय, सुरेन्द्र राय, रामचंद्र राय, जगदीश दास, अमित कुमार ठाकुर आदि मौजूद थे l