जहांगीरपुर में अवैध रूप से संचालित आरा मिल को सीज करने पहुंचे अधिकारी को बंधक बनाकर सड़क जाम किया गया
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखण्ड के अंतर्गत जहांगीरपुर पंचायत स्थित जहांगीरपुर में गणेशी शर्मा का संचालित आरा मील को रोसड़ा के वन क्षेत्र पदाधिकारी अशोक राम ने दल बल के साथ पहुंचकर जेसीबी से उखाड़कर ले जा रहे थे की गणेशी शर्मा ने पूरे परिवार के साथ मिलकर रैंज ऑफिसर के क्रिया कलाप से क्षुब्ध और नराज होकर वन क्षेत्र पदाधिकारी रोसड़ा के अशोक राम को बैठाकर बंधक बना लिए साथ ही आक्रोशित होकर सिंघिया रोसड़ा मुख्य सड़क मार्ग एसएच 88 को कोल्हुआघाट में जाम कर दिया कई घण्टे तक जाम लगने से आने जाने वाले लोगो को काफी परेसानी झेलनी पड़ गई वही मौके पर सिंघिया थाने के पुलिस पदाधिकारी संजय यादव औऱ राजेन्द्र चौधरी दल बल के साथ पहुंचकर लोगो को समझा कर सड़क जाम तोड़वाने में सफलता प्राप्त कर लिये परंतु बंधक बनाए अधिकारी को बंधक से मुक्त नही करवा सके।तब सिंघिया थाने के थाना अध्यक्ष कृष्ण कांत मण्डल मौके पर पहुंचकर लोगो को समझा कर बंधक बनाए अधिकारी को मुक्त करवाने का काम किये है। बताते चले की थाना अध्यक्ष के समक्ष भी वनों के क्षेत्र पदाधिकारी को पेशाब करने के लिय नही जाने दिया जा रहा था जब वे निकले तो लोगो ने आक्रोशित हो गया तथा पुलिस पदाधिकारी के समझ नोक जोंक कर बंधक बनाए गए अधिकारी के साथ दुर्व्यवहार करने का काम किया है उक्त बात रेंज ऑफिसर भी बताए कि मेरे साथ मारपीट किया गया है।आरा मिल संचालक का कहना है कि मुझे बिना नोटिस दिए ही मेरे मिल को उखाड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया तथा शराब के नशे में अधिकारी थे वही रेंज ऑफिसर का कहना है कि यह मिल अवैध रूप से संचालित है और मैं शराब नही पिया था मेरी तबियत खराब हो गया था।अंत मे थाना अध्यक्ष के पहल पर वन विभाग के अधिकारी ने उखारी गई मिल को गणेशी शर्मा को जिमेंनामा दे दिया है मिल संचालक ने क्षतिपूर्ति मुआवजा देने की मांग वन विभाग से किया है
जबकि अवैध आरा मिल को बंद करने का आदेश बिहार के मुख्य वन संरक्षक पदाधिकारी पटना के द्वारा बिहार के सभी वन प्रमंडल पदाधिकारी को दिया जा चुका था