जहांगीरपुर में अवैध रूप से संचालित आरा मिल को सीज करने पहुंचे अधिकारी को बंधक बनाकर सड़क जाम किया गया

ias coaching , upsc coaching

जहांगीरपुर में अवैध रूप से संचालित आरा मिल को सीज करने पहुंचे अधिकारी को बंधक बनाकर सड़क जाम किया गया

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखण्ड के अंतर्गत जहांगीरपुर पंचायत स्थित जहांगीरपुर में गणेशी शर्मा का संचालित आरा मील को रोसड़ा के वन क्षेत्र पदाधिकारी अशोक राम ने दल बल के साथ पहुंचकर जेसीबी से उखाड़कर ले जा रहे थे की गणेशी शर्मा ने पूरे परिवार के साथ मिलकर रैंज ऑफिसर के क्रिया कलाप से क्षुब्ध और नराज होकर वन क्षेत्र पदाधिकारी रोसड़ा के अशोक राम को बैठाकर बंधक बना लिए साथ ही आक्रोशित होकर सिंघिया रोसड़ा मुख्य सड़क मार्ग एसएच 88 को कोल्हुआघाट में जाम कर दिया कई घण्टे तक जाम लगने से आने जाने वाले लोगो को काफी परेसानी झेलनी पड़ गई वही मौके पर सिंघिया थाने के पुलिस पदाधिकारी संजय यादव औऱ राजेन्द्र चौधरी दल बल के साथ पहुंचकर लोगो को समझा कर सड़क जाम तोड़वाने में सफलता प्राप्त कर लिये परंतु बंधक बनाए अधिकारी को बंधक से मुक्त नही करवा सके।तब सिंघिया थाने के थाना अध्यक्ष कृष्ण कांत मण्डल मौके पर पहुंचकर लोगो को समझा कर बंधक बनाए अधिकारी को मुक्त करवाने का काम किये है। बताते चले की थाना अध्यक्ष के समक्ष भी वनों के क्षेत्र पदाधिकारी को पेशाब करने के लिय नही जाने दिया जा रहा था जब वे निकले तो लोगो ने आक्रोशित हो गया तथा पुलिस पदाधिकारी के समझ नोक जोंक कर बंधक बनाए गए अधिकारी के साथ दुर्व्यवहार करने का काम किया है उक्त बात रेंज ऑफिसर भी बताए कि मेरे साथ मारपीट किया गया है।आरा मिल संचालक का कहना है कि मुझे बिना नोटिस दिए ही मेरे मिल को उखाड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया तथा शराब के नशे में अधिकारी थे वही रेंज ऑफिसर का कहना है कि यह मिल अवैध रूप से संचालित है और मैं शराब नही पिया था मेरी तबियत खराब हो गया था।अंत मे थाना अध्यक्ष के पहल पर वन विभाग के अधिकारी ने उखारी गई मिल को गणेशी शर्मा को जिमेंनामा दे दिया है मिल संचालक ने क्षतिपूर्ति मुआवजा देने की मांग वन विभाग से किया है

जबकि अवैध आरा मिल को बंद करने का आदेश बिहार के मुख्य वन संरक्षक पदाधिकारी पटना के द्वारा बिहार के सभी वन प्रमंडल पदाधिकारी को दिया जा चुका था

top 20 laminate brands in india

Leave a Comment

top 20 laminate brands in india
error: Content is protected !!