“मेरा माटी मेरा देश”कार्यक्रम का हुआ आयोजन
बलिया(उत्तर प्रदेश) से वरिष्ठ संवाददाता -प्रदीप बच्चन की खास रिपोर्ट,
विधान सभा – सिकंदरपुर क्षेत्र के विकास खण्ड -नवा नगर अंतर्गत ग्राम सभा -आराजीकरियापर के सोनपुरवा मरवटिया गांव मे “निषाद पार्टी” के प्रदेश सचिव -आई.टी. मंटू निषाद के दिशा निर्देश मे “मेरा माटी मेरा देश”कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमे महिलाओं द्वारा मटका के साथ गांव के हर घर जाकर अलख जगाया गया। जहां गृह स्वामियों द्वारा घड़े मे मिट्टी व चावल डाल कर “मेरा माटी मेरा देश” कार्यक्रम को सफल बनाने मे सहयोग दिया। इस कार्यक्रम मे ग्राम प्रधान श्रीमती – उषा देवी की मौजूदगी लोगों को उत्साहित किया।अपने अध्यक्षीय संबोधन में गांव के प्रधान प्रतिनिधि -विजय लाल निषाद ने ‘अपने देश के वीर शहीदों को याद करते हुए कहा कि गांव की सार्वजनिक संपत्ति को देख रेख करना, हमारा दायित्व बनता है।इस कार्यक्रम मे रोजगार सेवक,सफाई कर्मचारी – सत्यप्रकाश यादव,प्रवीण निषाद,देवेंद्र निषाद,कोटेदार मोती चंद निषाद,,अच्छे लाल निषाद,गिरजा शंकर निषाद के साथ ही सैकड़ों महिला/पुरुष मौजूद थें