हसनपुर में अवैध संचालित आरा मिल संचालकों के विरुद्ध कार्रवाई की गई

हसनपुर में अवैध संचालित आरा मिल संचालकों के विरुद्ध कार्रवाई की गई

बिहार के समस्तीपुर जिले के रोसड़ा अनुमंडल क्षेत्र के अंतर्गत हसनपुर प्रखंड में चल रहे अवैध आरा मिल को वन क्षेत्र पदाधिकारी रोसड़ा के अशोक राम के नेतृत्व में करवाई करते हुए दो आरा मिल को सील किया गया! जिससे अवैध रूप से चल रहे आरा मिल संचालकों में हरकंप मच गया है ! मौके पर रोसड़ा वन पाल महेश प्रसाद मेहता, वन रक्षी रंजन कुमार गुप्ता, राजीव रंजन सिंह, मोहम्मद एहसामुल हक, रितिक कुमार, फूल कुमार सिंह सहित वन विभाग के कई कर्मी मौजूद थे! वन क्षेत्र पदाधिकारी ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के आदेश पर अवैध रूप से संचालित आरा मिलो के ऊपर करवाई की जा रही है!

Leave a Comment

error: Content is protected !!