सिंघिया में आंगनबाड़ी सेविका सहायिका ने अनिश्चितकालीन हड़ताल की है
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखण्ड के आंगनवाड़ी सेविका सहायिका ने सरकारी कर्मी की दर्जा देने मानदेय बंद कर वेतनमान लागू करने समेत 20सूत्री मांगो को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल की है साथ ही जमकर बिहार सरकार और केंद्र सरकार के विरुद्ध नारेबाजी कर भड़ास निकालने का काम की है।इनलोगो का कहना है कि बिहार सरकार और केंद्र सरकार ने नारी शक्तिकरण को शोषण करने का काम किया है जबकि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश ने टोला सेवक विकास मित्र का मानदेय दोगुना कर दिया और आंगनवाड़ी सेविका सहायिका के साथ भेदभाव बरतने का काम किया।
Post Views: 740