कुशेश्वर स्थान विधानसभा का एक एक समस्याओं को अधिकारी व जनप्रतिनिधियों तक अवगत करा व तातपर्य रहना हमारा पहला जिम्मेदारी :- त्रिभुवन कुमार*
समाजसेवी त्रिभुवन कुमार ने कहा कुशेश्वरस्थान विधानसभा मेरा जन्मभूमि हैं विधानसभा में कुल 32 पंचायत है हर घर मे मेरा घर है अपने ईटहर पहुँचे जहाँ लगभग दो हजार के आस पास लोगो का एक ही माँग हैं। उच्च विद्यालय वरनिया बलान बांध से प्राथमिक विद्यालय चौकीया तक पुल निर्माण, प्राथमिक विद्यालय चौकीया से बलान बांध पूर्वी तटबंध तक उच्ची व अच्छी सड़क। यह सड़क व पुल नही रहने के कारण चौकिया लक्ष्मीनिया ईटहर बसवरिया बलथरबा गोबराही सहित सहरसा जिला के कई गांव के लोगो को प्रत्येक दिन नाव पर सबारी के लिए मजबूर होना पड़ता हैं जिसका भरा 100 रु0 200 रु0 300रु0 तक लगता है ईटहर बलान नदी में पुल नही होने से कई वार नाव डूब चुका है तो कई वार इलाज कराने ले जा रहे मरीज़ का दम टूट चुका है। छात्र छात्राओं उच्च शिक्षा के लिए बाहर नही जा पाते हैं। मजदूर लोग मजदूरी के लिए बाहर नही जा पाते हैं। मा बहनों हाट बाजार साग सब्जी बड़े बुजुगों कुशेश्वर स्थान बजार तक सही से नही जा पहुँच पाते हैं वही ग्रामीण अशोक कुमार ने कहा नाव बाले के लिए देर शाम हुआ तो मुँह मांगा भारा देना परता है जबकि आर्थिक स्थिति से तंग है गांव वासियों कहाँ से पैसा लायेंगे उतना ही नही हम लोग 100 से 200 से 300 बोरी मकई उपजाते हैं मूल रेट से कम दर पर व्यपारियो से वेचने को मजबूर हैं क्योकि हमारे पास कोई विकल्प नही है एक मात्र विकल्प है तो वरनिया बलान नदी से पूर्वी बलान तटबन्ध के बीच चौकीया प्राथमिक विद्यालय के पास पुल। वही त्रिभुवन कुमार ने तिलकपुर गांव जो तिलकेश्वर पंचायत अंतर्गत आता है और देश के चर्चित राष्ट्रीय नेता रहे केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय रामबिलास पासवान केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस बिहार के युवा नेता सांसद चिराग पासवान व समस्तीपुर से सांसद प्रिंस राज जी के गाँव शहरबनी उनके निजी घर से मात्र 100 मीटर के दूरी पर हैं जो सड़क आज नही बना है उनके घर के दीवार के सटा सड़क है। हम सांसद प्रिंस राज से अनुरोध करना चाहते हैं कुशेश्वर स्थान विधानसभा के लिए क्या किये या नही जनताओ को जानकारी है कम से कम बगल के पड़ोसी गांव तिलकपुर आज़ादो उपरांत आपके गांव के लोग सड़क के लिए तरस रहे हैं उस सड़क को कम से कम बना दीजिये स्थानीय विधायक से अनुरोध करते हैं कि कभी उस गांव जाये उनके दर्द को देखे मौके पर सद्दाम बिखर यादव अंकित कुमार अशोक कुमार राय राजेश कुमार राय रविंद्र कुमार राय प्रवीण कुमार राय पंकज कुमार राय दिवाकर कुमार शंकर राय नंदकिशोर पोद्दार कुंदन कुमार राय मणिकांत पाठक कमल किशोर राय सुभाष राय ललन शाह घूरन राय बिट्टू राय गंगाराम सदा बागेश्वर सदा घूरन सदा मक्केश्वर सदा सहदेव राय सत्यनारायण राय सनी ठाकुर रणजीत ठाकुर दरोगी राय दशरथ मुखिया राम पुकार मुखिया अजय शर्मा मधुकांत शर्मा हरदेव पंडित दुलालचंद पंडित सहित हजारों लोगों उपस्थित थे