आज दिनांक 9/10/2023 को रोसड़ा को जिला बनाने के लिए चल रहे अनिश्चितकालीन धरना का आज 29वां दिन है रोसड़ा अनुमंडल क्षेत्र के हसनपुर प्रखंड से धरना का समर्थन करने के लिए बड़ी संख्या में लोग धरना स्थल पर आए। आज धरना का नेतृत्व डॉक्टर प्यारे मोहन ने किया और उन्होंने कहा रोसड़ा राजनेताओं के उदासीन रवैया के कारण उपेक्षा का शिकार बना हुआ है राजनेताओं के द्वारा दिए गए चुनावी वादे को क्षेत्र की जनता 30 वर्षों से अच्छी तरीके से जान चुकी है कि किस तरीके से यहां के लोगों को मूर्ख बनाकर अपने स्वार्थ सिद्धि हेतु वोट लेकर सो जाते हैं आने वाले चुनाव में उन सबों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा प्रतिरोध सभा को संबोधित करते हुए हसनपुर प्रखंड के पूर्व मुखिया जयप्रकाश राय ने कहा रोसड़ा अनुमंडल वासियों को सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने बार-बार छलने का काम किया है विधानसभा और लोकसभा का चुनाव जब आता है तब नेताओं के द्वारा सभी क्षेत्र में घूम-घूम कर जनता को झूठ आश्वासन देते हैं तथा जिला के नाम पर वोट बटोर कर चले जाते हैं लेकिन इस बार अनुमंडल की जनता राजनेताओं के रूप को अच्छी तरीके से जान और पहचान चुकी है इस बार जिला का दर्जा नहीं दिया जाता है तो पूरे अनुमंडल की जनता वोट का बहिष्कार करेगी। वहीं भाजपा के अनुसूचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष हीरा पासवान ने भी राजनेताओं के उदासीन रवैया के प्रति आक्रोश जताते हुए कहा रोसड़ा को उसका हक और अधिकार बिहार सरकार को देना ही पड़ेगा जब तक अनुमंडल वासियों की चिर प्रतीक्षित मांग पूरी नहीं हो जाती हम लोग इस लड़ाई को सड़क से सदन तक लड़ने के लिए तैयार हैं तथा भाजपा के निवर्तमान नगर अध्यक्ष मोहन पटवा ने बिहार सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाल। बताते चलें युवा नेता सह अधिवक्ता मिश्रा विश्व बारूद के नेतृत्व में 11 सितंबर से अनिश्चितकालीन धरना सिनेमा चौक स्थित टावर पर लगातार 29 दिनों से जारी है लेकिन अभी तक शान हुआ प्रशासन के कोई जलप्रीनिधि व पदाधिकारी धरनार्थियों से मिलने तक नहीं आए हैं। धरना में कन्हैया कुमार यादव नीरू यादव डॉ प्यारे मोहन, अशोक निषाद, जयप्रकाश राय, सुभाष कुमार, अजय कुमार यादव, मोहन पटवा, दिलीप दास, अर्जुन सिंह, रवि ओम सुमन, पंकज कुमार, संतोष ठाकुर, सुनील कुमार, बबलू कुमार समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।