जिला बनाने की मांग को लेकर 31 वें दिन भी जारी रहा धरना

जिला बनाने की मांग को लेकर 31 वें दिन भी जारी रहा धरना –
प्रदर्शन
रोसड़ा को जिला बनाने की मांग को लेकर शहर के सिनेमा चौक स्थित टावर पर 31 वें दिन बुधवार को भी युवा नेता सह मिश्रा विश्व बारूद के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन धरना – प्रदर्शन जारी रहा ।
धरनार्थियों ने रोसड़ा को अब तक जिला का दर्जा प्रदान नहीं किए जाने की जमकर आलोचना की ।
और इस ओर राज्य सरकार के उदासीन रवैये पर क्षोभ जताया ।
आज के धरना – प्रदर्शन में शामिल लोगों ने उपरोक्त मांग के समर्थन में सिंघिया प्रखंड कार्यालय पर भी एक दिवसीय धरना – प्रदर्शन दिनांक 14 10 2013 को करने की घोषणा की । धरना – प्रदर्शन में शामिल लोगों ने क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों द्वारा अब तक इस ओर सुधि नहीं लिए जाने पर नाराजगी जतायी है । आज के धरना – प्रदर्शन में शिरकत करने वालों में जन अधिकार पार्टी के
निवर्तमान छात्र संघ अध्यक्ष मिल्लत कॉलेज दरभंगा के छात्र नेता निरंजन प्रसाद यादव , नंद कुमार यादव , दीपक ठाकुर ,
अमन कुमार , आयुष कुमार कर्ण , राजू यादव , विनोद कुमार ,
अजय कुमार यादव , सुभाष कुमार के अलावे दर्जनों की संख्या में लोग शामिल थे ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!