सिंघिया थाने के प्रांगण में दुर्गापूजा को लेकर शांति समिति की बैठक किया गया है
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाने के प्रांगण में थाना अध्यक्ष कृष्ण कांत मण्डल सीओ रंजन कुमार बैठा और बीडीओ पंकज कुमार शक्तिधर की अध्यक्षता में आज बुधवार के दिन दृर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक किया गया जिसमें थाना अध्यक्ष ने उपस्थित लोगों को निर्देश दिए है कि सरकारी गाइडलाइन को पालन करते हुए पूजा अर्चना कर मेला का आयोजन करना है डीजे और आर्केस्ट्रा नाच पर पूर्णरूपेण प्रतिबंध रहेगा।पूजा पंडाल में किसी नेता या पार्टी के फ़ोटो नही लगाना है जिससे किसी को स्वभिमान पर ठेस पहुचे।मेला परिसर में संबंधित थाना अध्यक्ष के मोबाइल नंबर बिजली विभाग मजिस्ट्रेट एवं कंट्रोल रूम के नंबर को लिखकर चिपका देना है साथ ही शराब बिक्री करने और शराब पीकर उत्पाद मचाने वाले के विरुद्ध सूचना देने की अपील किये है जानकारी देने वालो का नाम पता गुप्त रखने की बात बताये है पूजा कमिटी के द्वारा रखे गए वोलेंटियर को आई कार्ड पहचान के लिये निर्गत कर लगवाने को कहे है।बैठक में बिजली जेई कुमार गौरव पूर्व मुखिया अरविंद सिंह निरंजन सिंह जदयू अध्यक्ष अरुण शेखर कुंवर राम चन्द्र प्रधान अशोक पासवान मुना झा शशिभूषण झा अमरनाथ सिंह दीपक सिंह सुभाष राय राम सुंदर मांझी पारथेश्वर सिंह के अलावे अन्य कई जनप्रतिनिधिगण सामिल थे।वही बिजली जेई ने लोगो से अपील किये है कि जनरेटर के तार कमसे कम 7फिट ऊंचा रखना चाहिये वही पूजा पंडाल में कटी हुई तार का वायरिंग नही करवाना है