सिंघिया में कंचन कुमारी सेविका के अध्यक्षता में 15वां दिन धरना जारी रहा
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखण्ड के सेविका संघ के प्रखण्ड अध्यक्ष कंचन कुमारी की अध्यक्षता में आंगनवाड़ी सेविका एवं सहायिका का आज 15वां दिन अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कार्यक्रम जारी रहा है इनलोगो का मुख्य मांगे सरकारी करण करने मान्यदेय के बदले वेतनमान करने लंबित राशि का भुगतान करने समेत कई सूत्री मांगे है।धरना पर बैठी सेविका सहायिका ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरुद्ध जमकर नारेबाजी कर मांगे पूरी करने की मांग की है ।बताते चले कि धरना प्रदर्शन के उपरांत सिंघिया के प्रखण्ड उप प्रमुख रिंकू सिंह को सेविका कंचन कुमारी ने एक ज्ञापान पत्र देकर सहयोग करने की मांग की है
वही दूसरी तरफ सरकार के आईसीडीएस निदेशक के तरफ से कानूनी फरमान जारी किया गया है कि यही 16 अक्टूबर तक सेविका हड़ताल समाप्त नही करती है तो उनलोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी