KHF संगठन की संस्थापक अध्यक्ष अर्चना सिंगरौल ने किया समर्थन एवं नव नियुक्त जिला कार्यकारिणी गठित हुई
Kaushalya Humanity Foundation KHF संगठन द्वारा लगातार जनहित के कार्य जारी हैं
शिवपुरी में संगठन द्वारा संगठन सदस्यों ने बच्चों को पढ़ाने की ली जिम्मेदारी अर्चना सिंगरौल का कहना है हम आप किसी भी सामाजिक संस्था से हों हमारा मुख्य उद्देश्य जरूरतमंदों की हर तरीके से मदद करनी चाहिए हमारे संगठन का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद करना कोचिंग सेंटर हर तहसील हरगांव हर जिला में खोलकर सभी को शिक्षित बनाना जो की लगातार कार्य जारी है,
वहीं लंबे समय से जनहित का कार्य कर रहे नीलेश लोधी की तारीफ करते हुए अर्चना सिंगरौल Archna Singraul ने कहा हम पूर्ण रूप से आपके साथ हैं नीलेश लोधी ग्राम मुंगावली तहसील करैरा शिवपुरी
( संस्थापक अध्यक्ष ग्रामीण युवा शक्ति संगठन ) द्वारा यह कार्य होते हैं ग्रामीण युवा शक्ति संगठन, उद्देश्य ग्राम विकास करना , शिक्षा,स्वास्थ्य सांस्कृतिक कार्यक्रम जो लुप्त हो रहे है उन्हे बचाए रखना, पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक कुप्रथा को प्रतिबंध करना जैसे मृत्यु भोज , दहेज प्रथा,आदि समाज कल्याण के लिए बनाया गया। नीलेश लोधी के नेतृत्व में ग्रामीण युवा शक्ति संगठन मुंगावली के सदस्यो ने अलग ही तरीके से पेश किया हर कार्य जो निम्न है सर्वप्रथम स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत दीवाल लिखाई ,साफ सफाई घर घर कूड़ा दान रखवाए ।सुबह सुबह प्रभात फेरी, योगा,पीटी ,सूर्य नमस्कार,परेड ,आदि के माध्यम से दिया स्वास्थ्य संदेश।और अब रोज करते है अभ्यास।. ग्राम पंचायत मुंगावली में सार्वजनिक स्थान माता मंदिर, बंध पर 60 से अधिक पेड़ पौधों लगाकर किया वृक्षारोपण और ट्रीगार्ड बनाकर दी सुरक्षा रोज पौधों में पानी डालने के माध्यम से सभी ग्राम वासियों को पर्यावरण संरक्षण, संतुलन बनाए रखने क दिया संदेश .ग्राम में कोई भी खेल मैदान नही था इसलिए ग्राम में खेल मैदान बनाने के लिए भी कार्य शुरू कर दिया है ।स्कूल में जाकर करते हैं निरीक्षण और अब करवाई जायेगी खेल प्रतियोगिताएं .2 अक्टूबर गांधी जयंती एवं स्वच्छ भारत दिवस उपलक्ष्य में पूरे ग्राम में रैली निकाली और साफ सफाई करते हुए नारे लगाए गए एवं सभी ग्राम वासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। नि:शुल्क कोचिंग शिविर भी आयोजित किया जाता है
Kaushalya Humanity Foundation KHF संगठन की मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश राजस्थान की जिला एवं प्रदेश कार्यकारिणी समिति गठित हुई राष्ट्रीय सचिव National secretary नरेंद्र सिंगरौल Narendra Singroul एवं कोषाध्यक्ष अंजू सिंगरौल Anju Singroul की सहमति से नियुक्त हुए छतरपुर जिला सचिव कृष्ण गोपाल राजपूत, अजीत सिंह बुलंदशहर जिला अध्यक्ष, सरजू प्रसाद फतेहपुर जिला उपाध्यक्ष, मनोज कुमार अलीगढ़ जिला मीडिया प्रभारी, सुनील कुमार वर्मा शाहजहांपुर जिला उपाध्यक्ष, शैलेंद्र सिंह लोधी बटियागढ़ तहसील अध्यक्ष, भेर सिंह जालौर जिला अध्यक्ष, वैभव सिंह लोधी कटनी जिला उपाध्यक्ष, श्री केशन चित्रकूट जिला अध्यक्ष, शिवराज सिंह लोधी सागर संभाग अध्यक्ष, अनुज कुमार सिंह रीवा जिला अध्यक्ष, नियुक्त हुए