सिंघिया मे बी ई ओ के साथ शिक्षक द्वारा मारपीट किये जाने से बीईओ सदमे मे है

ias coaching , upsc coaching

सिंघिया मे बी ई ओ के साथ शिक्षक द्वारा मारपीट किये जाने से बीईओ सदमे मे है

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड में कार्यरत प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शत्रुध्न प्रसाद सिंह के साथ सिंघिया एवं रोसरा के शिक्षको द्वारा मारपीट की घटना किया गया है।जो घोर निंदनीय एवं अपराध की श्रेणी मे है।एक शिक्षक होकर अपने पदाधिकारी के साथ मारपीट कर मानवता को शर्मशार कर दिया है।इस मामले में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी समस्तीपुर जिलाधिकारी समस्तीपुर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान समस्तीपुर से लिखित शिकायत किया है की 21नवंबर को 3.30बजे में मैं अपने कार्यालय में बैठा था की उत्क्रमित मध्य विद्यालय परहट के शिक्षक देश बंधु दिवाकर ऊंच माध्यमिक विद्यालय परहट के शिक्षक दिनेश कुमार दिनकर एवम् रोसरा प्रखंड के मध्य विद्यालय महुली के प्रधानाध्यापक ज्ञान रंजन ने आए तथा विरमान पत्र निर्गत हेतु अग्रसारित करने को कहे मैं बताया कि यह मेरे अधिकार क्षेत्र में नही है।इतनी बात सुनते ही वे तीनों शिक्षक उग्र होकर मेरे साथ भद्दी भद्दी गाली गलौज कर थप्पड़ लप्पर चलाने लगा कमीज फार दिया तथा दिनेश कुमार दिनकर ने40ग्राम सोने का चेन गला से खींच लिया तथा विद्यालय दक्षता संबंधित आवेदन बैंक से संबंधित कागजात BPSC अध्यापक पद का लेटर से संबंधित पत्र को भी फारकर बर्बाद कर दिया है।जिससे सरकारी काम में बाधा उत्पन किया है । इनलोगो ने मेरे पद प्रतिष्ठा को भी धूमिल किया है। उन्होंने परहट विद्यालय के एक शिक्षक सुनील कुमार को परेशान किये थे जिसपर हमने मामले को सटआउट करवा दिया था।ज़ब इस खबर पर पी न्यूज़ नें तहकीकात करने बी आर सी सिंघिया पहुंचे तो वहाँ कार्यरत लेखापल प्रकाश झा डाटा इंट्री ऑपरेटर वेद प्रकाश एवं बीआरपी गुरु सेवक पासवान नें भी बताये की यह घटना उक्त शिक्षकों के द्वारा की गयी है जो घोर निंदा की बात है उनलोगो के विरुद्ध कठोर से कठोर कारवाई होनी चाहिए।बताते चले की उक्त प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी तीस नवंबर को सेवानिवृत भी हो रहे है इस भावना से भी शिक्षकों मे पदाधिकारी का भय खत्म बताया जा रहा है

top 20 laminate brands in india

Leave a Comment

top 20 laminate brands in india
error: Content is protected !!