जनताओ के कार्य में लापरवाही करने वाले अधिकारी और बिचौलिया को अब खैर नहीं : SDM रोसड़ा
बिहार के समस्तीपुर जिले के रोसड़ा अनुमंडल के नए अनुमंडल पदाधिकारी आकाश चौधरी ने बुधवार के दिन अनुमंडल कार्यालय में योगदान देने के पश्चात आज गुरुवार को अपने प्रथम कार्य दिवस को बड़े ही अच्छे ढंग से कोर्ट का कार्य संचालन किए जिस कार्य शैली से उपस्थित जनता एवम् विद्वान अधिवक्ता लोग भी प्रसन्नता व्यक्त किया है।वे बड़े ही बारीकी ढंग से एक एक बिंदु पर ध्यान देकर सुनवाई किए है जो कार्य सराहनीय और संतोषप्रद रहा है।उन्होंने बताए की जनता का सेवा करना और सरकार के जन कल्याणकारी योजना को धरातल पर जन जन तक पहुंचाना है।सरकार के गाइड लाइन का उल्लंघन करने, जनता के साथ भेदभाव बरतने वाले ,कार्य करने में लापरवाही बरतने वाले ,तथा दलाल बिचौलिया को सरकारी कार्यालय में प्रश्रय देने वाले अधिकारी बखसे नही जाएंगे उन सब के विरुद्ध विधि संवत कारवाई की जाएगी।साथ ही अवैध ढंग से कार्य करने वाले आम लोगो को भी कड़ी लहजे में चेतावनी दिए है की अवैध खनन नही करें।नही तो पकड़े जाने पर ऐसे लोगो को खैर नहीं रहेगा।बताते चले की रोसड़ा अनुमंडल में एक IAS को अनुमंडल पदाधिकारी बनाए जाने से आम लोगो में भी बड़ी खुशी होने लगा है इस क्षेत्र के जनता को समुचित न्याय मिलने में परेशानी नही होगा। अब अनुमंडल से ऊपर जाने की जरूरत नहीं होगी।