सिंघिया में सरकारी स्कूल को सुधारने के लिए लोगो ने के के पाठक से गुहार लगा रहे है
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड क्षेत्र के सरकारी विद्यालय में मध्यान भोजन में अनिमित्तता बरतने ठंडी के समय में भी शुक्रवार के दिन अंडा या फल नही दिए जाने की बातो पर सिंघिया प्रखंड के लोजपा राम विलास पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष शुशील झा ने एक तरफ दुख व्यक्त कर रहे है तो वही दूसरी तरफ शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक के कार्य को प्रशंसा कर रहे है साथ ही सिंघिया प्रखंड क्षेत्र के सरकारी स्कूल के शिक्षको एवम् विद्यालय के विधि व्यवस्था को ठीक करने छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिए जाने स्थानीय स्तर पर कार्यरत शिक्षक को पंचायत स्तर से स्थानांतरण करने की मांग के के पाठक से किए है उन्होंने सिंघिया प्रखंड में के के पाठक से जांच करने की मांग किए।इनके अलावे अन्य ग्रामीण लोग भी के के पाठक को सिंघिया बुला रहे है बताया जा रहा है की लोगो को उम्मीद है की जब के के पाठक सिंघिया आ जाएंगे तो शिक्षा विभाग को सुधार देंगे