सिंघिया नगर पंचायत मे पति को मरने के बाद देवर से शादी करना महंगा पड़ गया विधवा महिला को
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के सिंघिया नगर पंचायत स्थित टारा ग्राम मे एक विधवा महिला को पति को मरने के बाद देवर से शादी करना महंगा पड़ गया है। इस मामले बताया गया की टारा ग्राम के विधवा महिला के पति को तीन वर्ष पूर्व निधन होने पर सास ससुर के रजामंदी से रिश्ते के अपने देवर मिथिलेश दास से शादी कर दिया गया था जबकि पूर्व के पति से एक बच्चा भी पैदा हुआ था। अब देवर जो पति बना वे दूसरे जगह दूसरी महिला से शादी कर लिया तथा पहले से शादी करने वाले पत्नी के साथ बराबर मारपीट किया करता है बीती रात्रि मे भी फांसी लगाकर जान मार रहा था जिस मामले मे सिंघिया थाने मे लिखित शिकायत की है वही इसके ससुर बिदेशी दास ने भी बताया की मेरा पुत्रमिथिलेश कुमार दास अपने पत्नी के साथ बराबर मारपीट किया करता है इसे सज़ा मिलना चाहिए