गया के कई मोड़ पर सुबह से लगी रहती है जाम, लोगो ने कहा नहीं हुई जाम से निजात तो करेंगे आंदोलन
रौशन कुमार की रिपोर्ट
गया शहर में सड़क जाम से निज़ात पांने के लिए जिला प्रशासन गया को लगातार राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के नेताओं के द्वारा जनहित में मीडिया के माध्यम के साथ-साथ जिला प्रशासन से मिलकर भी अनुरोध किया जा रहा है की जाम का समस्या का समाधान हो। सुबह से ही चाँद चौराहा, समीर तकिया, मंगला गौरी रोड, डेल्हा, नाज़रेथ स्कूल सहित कई अन्य रोड़ों में जाम रहने के चलते पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है जबकि गया शहर, जिला मुख्यालय के साथ-साथ धार्मिक स्थल रहने के कारण देश-विदेश के पर्यटक लोग भी आते हैं और इस भीषण गर्मी मे जाम में घंटों खड़े रहते हैं जिससे कई लोग मूर्छहित होकर मृत्यु के गाल मे चले जाते है, कई लोग अपना जरूरी कार्य नहीं कर पाते हैं, जबकि भीषण गर्मी मे जाम के कारण बीमारी से ग्रसित मौत से जूझते लोगों को अस्पताल ले जाने वाली एंबुलेंस भी जाम मे फसा खड़ा रहता है। राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ मनीष पंकज मिश्रा ने कहा की मैं जिला प्रशासन से लगातार मांग कर रहे हैं कि गया शहर के प्रमुख चौराहे पर जाम से निजात दिलाने के लिए यातायात पुलिस पर निगरानी सहित सीसीटीवी कैमरे से निगरानी कर जाम करने वालों पर भी कानूनी कार्रवाई की जाए,
राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राणा रणजीत सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील बंबईया, भाजपा नेता राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष आकाश जय देवगिरी, संतोष ठाकुर, दीपक पांडे, महेश यादव, विक्की बरनवाल, बबलू गुप्ता, मंटू कुमार ने मांग किया है कि यातायात पुलिस विशेष अभियान चलाकर जाम से निजात दिलाया जाए।