



अगरौल मुसहरी में आग लगने से 4लोगों का घर जलकर राख हो जाने पर लोगों ने किया सड़क जाम
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया नगर पंचायत स्थित अगरौल मुसहरी वार्ड 9के महादलित के टोला में आग लगने से 4लोगों का घर जलकर राख हो गया यहां तक कि एक व्यक्ति में अपनी पुत्री के शादी के लिए गहना जेवर और मोटर साइकिल खरीद कर रखा था वह भी जल गया यहां तक कि खाने पीने का अनाज कपड़ा भी जल गया ।अग्नि पीड़ित लोगों ने बताया कि बिजली के शर्ट सर्किट से आग लगा है ये लोग आग लगने पर बिजली विभाग पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाकर सिंघिया रोसड़ा मुख्य सड़क मार्ग SH 88 जाम कर आर्थिक मदद करने और लोहा के बिजली पोल लगाने की मांग किया ।वही आग लगने की घटना की जानकारी मिलने पर सिंघिया थाने से फायर ब्रिग्रेड पहुंचकर आग बुझाने में जुट गया मगर उससे आग पर काबू नहीं पाए जाने पर रोसड़ा से बड़ा अग्नि शामक गाड़ी पहुंचा तब आग पर काबू पाया गया है।लगभग 3घंटे तक जाम लगा रहा जिससे आने जाने वाले लोगों को भी काफी परेशानी झेलनी पड़ गई।वही मौके पर सिंघिया के थाना अध्यक्ष राज किशोर राम दीपक कुमार परशुराम सिंह दीप शिखा सिंहा अजय कुमार दल बल के साथ पहुंच कर जाम हटवाने की कोशिश किया मगर ये लोग बिजली विभाग और बीडीओ सीओ को बुलाने पर अड़े हुए थे तब प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक रंजन मौके पर पहुंचे तब पुलिस पदाधिकारी और बीडीओ के द्वारा अग्नि पीड़ित लोगों को समझा कर जाम हटवाया गया ।