रामपुर दूधपुरा स्थित चैती दुर्गा मंदिर परिसर से 21वे वर्ष में भव्य कलश शोभा यात्रा

रामपुर दूधपुरा स्थित चैती दुर्गा मंदिर परिसर से 21वे वर्ष में भव्य कलश शोभा यात्रा

 

समस्तीपुर जिला के नगर निकाय रामपुर दूधपुरा स्थित चैती दुर्गा मंदिर परिसर से 21वे वर्ष प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य कलश यात्रा के साथ चैती दुर्गा पूजनोत्सव की शुरुआत की गईl चैती दुर्गा मंदिर से कलश यात्रा निकालकर ताजपुर रोड में धर्मपुर चौक होते हुए छोटी बाजार के रास्ते पुनः दुर्गा मंदिर परिसर पहुंची l कलश यात्रा में एन जी ओ संघ बिहार के सचिव अधिवक्ता संजय कुमार बबलू स्वर्ण व्यवसाई विजय कुमार गुप्ता शिक्षक कुंदन तिवारी पूर्व डाकपाल अशोक कुमार तिवारी रवि रंजन शर्मा अशोक मिश्रा कुणाल तिवारी पत्रकार अंकुर कुमार आदि कई लोग शामिल थे l कलश यात्रा में 2000 से ज्यादा लड़कियों और महिलाओं ने अपनी भागीदारी निभाई l बताते चले की एक तरफ जहां 7 अप्रैल 25तक चैती दुर्गा मंदिर दुधपुरा के परिसर में प्रत्येक दिन माता की आरती रंगारंग संस्कृति कार्यक्रम भव्य निशा पूजा बालिका पूजन सह भोज जैसे कई कार्यक्रमों का आयोजन है वही दूसरी तरफ विशाल मेला भी लगाया जा रहा है जिसमें तरह-तरह की दुकानें सजी है l पूजा समिति के सचिव श्री रणवीर ठाकुर पूजा की सफलता के लिए अपनी सफल भूमिका सुनिश्चित कर रहे हैं l

Leave a Comment

error: Content is protected !!