मुशहरनियां पथ में शुक्रवार को करीब 25 वर्षीय युवक का शव लावारिस मिला 

 

मुशहरनियां पथ में शुक्रवार को करीब 25 वर्षीय युवक का शव लावारिस मिला

 

 

सोनबरसा थाना क्षेत्र के कचहरीपुर गांव के समीप मुशहरनियां पथ में शुक्रवार को करीब 25 वर्षीय युवक का शव लावारिस अवस्था मे बरामद हुआ हैं. युवक गोरा व लाल रंग का शर्ट व ब्लू रंग का जीन्स व काले रंग का बेल्ट पहने हुआ है.शव को रेलवे का वेड सिट कपड़े के मोटरी में बांध कर रोड किनारे फेंक दिया था जैसा प्रतीत होता है. रास्ते व सरेह में खेती बारी करने वाले व राहगीरों ने देखा और स्थानीय चौकीदार की सूचना दी जहां घटना स्थल पर चौकिदार ने पहुंचकर बांधे हुए मोटरी की तलाशी की तो मरा हुआ युवक का शव को देखा और शव को देखने के लिए हल्ला हों गया जहां देखते देखते मयुरवा दक्षिणी, मुशहरनियां, वीरता,खैरा टोल और कचहरीपुर के हजारों महिला पुरूष की भीड़ इकट्ठा हो गया और चौकिदार ने स्थानीय थाना पुलिस को घटना की सुचना दी जहां सुचना पर पहुंचे थाना अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार दरोगा भवानी कुमारी, मुकेश कुमार व शस्त्र बलों ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने एसएसबी 51 बटालियन सोनबरसा कम्पनी से स्वान दस्ता के साथ टीम को बुलाया गया जंहा टीम के जवान सचिन कुमार व एके शर्मा ने डॉग को घटना स्थल से चलकर कचहरीपुर गांव झीम नदी पुल पर आकर रुक गया. पुलिस को शव के गर्दन पर रस्सी भी मिली हैं वंही गर्दन में जख्म के गहरे निशान भी मिला हैं.सूचना पर एसडीपीओ सीतामढ़ी सदर 2 आशीष आनंद भी घटना स्थल पहुंचे और स्थिति की जानकारी ली और आम लोगों से पुंछ ताछ किया .घटना को लेकर इलाके में दहशत का माहौल है लोगों ने बताया कि हमेशा हर माह कुछ न कुछ घटना घटित रहता है वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया गया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!