



सिंघिया के पूर्व उप प्रमुख ने इंटर में प्रखंड टॉपर करने वाले छात्र को किया सम्मानित
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के पूर्व उप प्रमुख रौशन कुमार सिंह ने के जी एकेडमी सिंघिया के एक छात्र विवेक कुमार को इंटर साइंस में प्रखंड टॉपर होने पर आज मिथिला परम्परा के अनुसार अंग वस्त्र पाग पहनाकर मिठाई खिलाकर सम्मानित किए है बताया गया की विवेक कुमार के पिता संजय साहू बहुत ही गरीब व्यक्ति है जो सिंघिया नगर पंचायत के निवासी है इनको प्रखंड टॉपर बनने पर आगे पढ़ाई करने में पूर्व उप प्रमुख ने हर संभव मदद करने की बात बताते हुए बोले कि जो छात्र गांव प्रखंड का नाम रौशन करेगा उसको मदद करने के लिए उसके साथ रौशन रहेगा । वही मौके पर उपस्थित राजद के वरिष्ठ नेता सह पैक्स अध्यक्ष रत्नेश्वर प्रसाद सिंह माले नेता राम चंद्र प्रधान शिक्षक राजीव कुमार झा ने भी उक्त विवेक कुमार को मिठाई खिलाकर हौसला बुलंद किया है वही विवेक ने बताया कि आगे बीटेक इंजीनियर बनने का सपना अभिरुचि है । बताते चले कि विवेक कुमार ने इंटर साइंस में 91प्रतिशत प्राप्तांक लाया है तथा सबसे ज्यादा फिजिक्स में 95प्रतिशत प्राप्तांक आया है