



नौकरी का झांसा देकर 18 वर्षीय युवती का किया यौन शोषण
बिहार के लखीसराय जिले में एक 18 वर्षीय युवती के साथ यौन उत्पीड़न की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, पीड़िता की मुलाकात एक युवक से ट्रेन में हुई थी जिसने उसे नौकरी दिलाने का झांसा दिया. युवक ने उसे किऊल रेलवे स्टेशन पर उतरने के लिए कहा और वहां से अपने साथियों के साथ मिलकर उसे एक सुनसान जगह ले गया.
लखीसराय के उपमंडलीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) शिवम कुमार ने बताया कि पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा कि किऊल स्टेशन पर उतरते ही आरोपी ने अपने दोस्तों को बुलाया और फिर उसे एकांत स्थान पर ले जाकर यौन उत्पीड़न किया. इस घटना के बाद आरोपियों ने उसे 100 रुपये देकर वहां से चले जाने को कहा.
पीड़िता ने हिम्मत दिखाते हुए कवैया थाना पहुंचकर आठ आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए छह आरोपियों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. ये गिरफ्तारी कवैया थाना क्षेत्र में की गई है. शेष दो आरोपी अब भी फरार हैं और उनकी तलाश में छापेमारी की जा रही है.
पुलिस ने पीड़िता को तत्काल चिकित्सा परीक्षण के लिए पास के सरकारी अस्पताल भेजा. जांच के नतीजों और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस घटना से क्षेत्र में आक्रोश और चिंता का माहौल है. पुलिस प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि सभी दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर न्याय की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.