बिहार पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद किया है

बिहार पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद किया है

 

बिहार के मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग की टीम ने एक बार फिर मुखबिर की सूचना के आधार पर बड़ी कारवाई की है. इसमें एक बड़े कुरियर कम्पनी के कैंटेनर ट्रक के केबिन के अंदर बने तहखाना से लाखों रुपए की विदेशी शराब को बरामद किया है. साथ ही मौके से दो शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के पारू थाना क्षेत्र के देवरिया बड़ा दाऊद पथ का है. दरअसल, मुजफ्फरपुर उत्पाद विभाग के मुखबिर ने उत्पाद विभाग की टीम को सूचना दी कि सेफेक्स कुरियर कम्पनी का कैंटेनर हरियाणा से कुरियर के साथ शराब की खेप लेकर चली है. बताया गया कि कैंटेनर में लदी कुरियर को पटना में और शराब की खेप को मुजफ्फरपुर में खाली किया जाएगा.

 

 

सूचना प्राप्त होते ही उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने दल बल के साथ पारू थाना क्षेत्र के देवरिया बड़ा दाऊद पथ पर घेराबंदी कर दी, जैसे ही कुरियर कम्पनी का कैंटेनर पहुंचा तो रोकने का इशारा किया, तो वह भागने लगा. उसके बाद उत्पाद विभाग की टीम ने कुछ दूर तक पीछा कर कुरियर कम्पनी के कैंटेनर ट्रक को पकड़ लिया और जब तलाशी ली. तो कहीं कुछ नहीं दिखा. इसी बीच मौके से पकड़े गए चालाक खालसी जो शराब की तस्करी कर रहा था, उससे जब सख्ती से पुछताछ किया गया, तो उसने तहखाना वाला राज उगल दिया और उसके बाद उत्पाद विभाग की टिम ने कैंटेनर के चालक के केबिन में बने तहखाना को देख कर उत्पाद विभाग की टीम के होश उड़ गए. जिसमें से भारी मात्रा में विदेशी शराब की काटुन निकलने लगे. कैंटेनर के केविन से बरामद हुआ शराब लाखों रूपये का बताया जा रहा है.

वहीं पूरे मामले की जानकारी देते हुए उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पारू थाना क्षेत्र से सैफेक्स कुरियर कम्पनी के कैंटेनर को पकड़ा गया है. जिसके केबिन के अंदर बने तहखाना से विदेशी शराब को बरामद किया गया है. वहीं मौके से दो शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. जिसकी पहचान उतर प्रदेश के इटावा के रहने वाले संजय कुमार और अभिषेक सक्सेना के रूप में हुई है. गिरफ्तार दोनों शख्स से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

 

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!