



*समस्तीपुर में रामनवमी पर निकला भव्य शोभा यात्रा*
संजय भारती
समस्तीपुर। रामनवमी पर बुधवार को शहर पंजाबी कॉलोनी से हिंदू पुत्र संगठन के बैनर तले एक भव्य शोभा यात्रा निकाला गया।जिसमें काफी संख्या में लोग शामिल हुए।शोभा यात्रा में विभिन्न प्रकार की झांकियां भी शामिल था। शोभा यात्रा पंजाबी कॉलोनी से निकलकर काशीपुर,ओवर ब्रिज,पुरानी पोस्ट ऑफिस रोड, स्टेशन रोड, माड़वारी बाजार,गोला रोड,पेठिया गाछी, बहादुरपुर से लौट कर वापस पंजाबी कॉलोनी रवाना हो गया। इस दौरान किसी तरह की कोई अप्रिय घटना पेश नहीं आया। बतादें की राम नवमी को लेकर जिला प्रशासन की ओर से शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए काफी संख्या में पुलिस को तैनात किया गया था।इस दौरान प्रशासन काफी सक्रिय रही।शोभा यात्रा में समस्तीपुर के पूर्व सांसद अश्वमेघ देवी, विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन,नगर निगम की मेयर अनीता राम,उप मेयर राम बालक पासवान, समाजसेवी सैयद इमाम रिजवी,हेल्प टीम के कमल किशोर, पूर्व पार्षद राहुल कुमार,मनोज कुमार जायसवाल, पार्षद सुजय कुमार गुड्डू आदि लोग शामिल थे।