



पटना डीएम ने कई निर्माण धीन कार्य का निरीक्षण किया
बिहार के पटना जिले के जिलाधिकारी द्वारा पटना सदर एवं दानापुर अनुमंडलों में एम्स-अनिसाबाद एलिवेटेड कॉरिडोर, नत्थुपुर-भुसौला पथ तथा निर्माणाधीन पटना एम्स-फुलवारीशरीफ-वाल्मी-खगौल लख नाला का निरीक्षण किया गया एवं स्थानीय लोगों से फीडबैक भी लिया गया।अधिकारियों को परियोजनाओं के मार्ग-रेखन से शीघ्र अतिक्रमण हटाने, आवश्यकतानुसार तत्परतापूर्वक भू-अर्जन करने तथा एलायनमेंट में आ रही संरचनाओं का विधिवत स्थानांतरण करने का निदेश दिया गया। एम्स के पास निर्माणाधीन नाले का निर्माण कार्य 30 अप्रैल तक पूरा करने का निर्देश दिया गया।
Post Views: 209