वाटरवेज चौक पर सड़क पर रसगुल्ला छेना का रस फेकने से 10लोग दुर्घटना का शिकार

वाटरवेज चौक पर सड़क पर रसगुल्ला छेना का रस फेकने से 10लोग दुर्घटना का शिकार

 

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत सिंघिया रोसरा मुख्य सड़क मार्ग SH88 पर वाटर वेज चौक के समीप होटल वाले मुख्य सड़क पर रसगुल्ला छेना का रस फेंक दिया करता है जिससे आज लगभग 10 लोग बाइक सवार एक्सिडेंट का शिकार हो गया है इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने स्थानीय प्रशासन से मांग किया है की इस जगह पर मुख्य सड़क पर रसगुला और छेना का पानी रस को सड़क में होटल वालो द्वारा फेक दिए जाने पर प्रतिबंध लगा दिया जाय नही तो आने वाले समय में बड़ी घटना से इंकार नहीं की जा सकती है

Leave a Comment

error: Content is protected !!