बिहार की बदहाल विधि व्यवस्था एवं अचेत सरकार के कारण अब आम बिहारी का घर में रहना मुश्किल होता जा रहा है – ललन यादव*

*बिहार की बदहाल विधि व्यवस्था एवं अचेत सरकार के कारण अब आम बिहारी का घर में रहना मुश्किल होता जा रहा है – ललन यादव*

 

संजय भारती

 

समस्तीपुर। समस्तीपुर जिला के राजद उपाध्यक्ष व वरिष्ठ राजद नेता ललन यादव ने 140 हसनपुर विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को विभिन्न गांवों में घुमकर लोगों से जनसम्पर्क किया। जहाँ उन्होंने लोगों से कहा कि बिहार की बदहाल विधि व्यवस्था एवं अचेत सरकार के कारण अब आम बिहारी का घर में रहना मुश्किल होता जा रहा है तो सरकार अपनी ख्याली दुनिया में खोई हुई है, एनडीए को बस आने वाले चुनाव दिख रहे हैं और खामियाजा भुगत रही है बिहार की मासूम जनता। उन्होंने कहा माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राज पाट में जनता महंगाई की मार को तो झेल ही रहा है तो वहीं डीजल-पेट्रोल एवं रसोई गैस की मूल्यवृद्धि महंगाई की चक्की में पिस रही जनता की जले पर नमक छिड़कने जैसा है। उन्होंने कहा इस मूल्यवृद्धि से आवश्यक सामग्री की महंगाई और बढ़ेगी। अतः सरकार को अविलंब इसे मूल्यवृद्धि को वापस ले लेना चाहिए। ललन यादव ने कहा कि महंगाई रोकने के वादे को लेकर सत्ता में आई भाजपा की नरेंद्र मोदी सरकार अपने कार्यकाल में सबसे अधिक महंगाई बढ़ाने वाली सरकार बन गई है। केंद्र सरकार द्वारा वर्तमान में डीजल 2 रुपये प्रति लीटर, पेट्रोल 2 रूपये प्रति लीटर एवं घरेलू रसोई गैस की कीमत में 50 रूपए प्रति सिलिंडर मूल्यवृद्धि की गई है। इस मूल्यवृद्धि पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राजद नेता ललन यादव ने कहा है कि पहले से ही कमरतोड़ महंगाई से परेशान जनमानस पर यह मूल्यवृद्धि असहनीय प्रहार है। इस मूल्यवृद्धि से आवश्यक सामग्री से लेकर किराया तक में वृद्धि होगी जो जनता के लिए असहनीय होगा। क्षेत्र भ्रमण के दौरान त्रिवेणी संगम जगमोहरा, बिथान मिथिला महाकुंभ के संयोजक पिंटू परदेशी के द्वारा आगामी 25 मई 2025 से आयोजित मिथिला महाकुंभ को लेकर एक संदेश पत्र का प्रति ललन यादव को भेंट कर मिथिला महाकुंभ में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!