



सिंघिया नगर पंचायत में आग लगने से घर जल गया
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया नगर पंचायत स्थित वार्ड 2 ग्राम धगजरी में आग लगने से टेंपू समेत अनाज कपड़ा 12हजार रुपया नगद जल गया है पीड़ित परिवार के पिता ने बताया कि मेरे दो पुत्र अरुण साहू और राम साहू का घर जला है बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगने से घर टेंपू अनाज कपड़ा और 12हजार रुपया जल गया है
Post Views: 106