सिंघिया प्रखंड में जनप्रतिनिधियों का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

filter: null; fileterIntensity: null; filterMask: null; captureOrientation: 0; algolist: 0; multi-frame: 1; brp_mask:0; brp_del_th:null; brp_del_sen:null; motionR: 0; delta:null; module: video;hw-remosaic: false;touch: (-1.0, -1.0);sceneMode: 0;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 279.0;aec_lux_index: 0;albedo: ;confidence: ;motionLevel: 0;weatherinfo: weather?null, icon:null, weatherInfo:100;temperature: 34;

सिंघिया प्रखंड में जनप्रतिनिधियों का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

 

 

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के प्रखंड कार्यालय स्थित मैदान में मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष चंद्रमणि सिंह उर्फ कारू सिंह की अध्यक्षता में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम त्रिस्तरीय पंचायतीराज संस्थानों के जनप्रतिनिधियों के द्वारा किया गया है जिसमें उपस्थित मुखिया प्रखंड प्रमुख उप प्रमुख सरपंच के अलावे अन्य कई लोगों ने बिहार सरकार और केंद्र सरकार के विरुद्ध अपनी अपनी भड़ास निकालकर पूर्व में ग्राम पंचायत को कांग्रेस शासन काल में दी गई शक्ति तथा अधिकारों को पुनः दिए जाने की मांग किया है नहीं तो बिहार विधानसभा चुनाव में NDA सरकार को पुरजोर विरोध करने का फरमान जारी किया है धरना प्रदर्शन के उपरांत वे लोग प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक रंजन को विज्ञप्ति सौंपने के बाद प्रेस वार्ता किए है जिसमें मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष चंद्रमणि सिंह उप प्रमुख रिंकू सिंह ने कई अहम जानकारी देते हुए सरकार का पुरजोर विरोध किया है मौके पर प्रखंड प्रमुख बिरजू साहू सरपंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष पम्मी सिंह गोपाल सिंह राम ललित राम ,अनिल पासवान जय प्रकाश पासवान ,सिंहेश्वर यादव ,राम सोगारथ यादव ,मो गुलाब खालिद ,लकी कमती अशोक पासवान ,अशोक मुखिया मनोज यादव मनोज पासवान के अलावे अन्य कई लोग उपस्थित थे

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!