सास और दामाद एक साथ पकड़े गए थे. ससुर ने ही कराई दोनों की शादी 

सास और दामाद एक साथ पकड़े गए थे. ससुर ने ही कराई दोनों की शादी

 

बिहार के बांका से एक अनोखी प्रेम कहानी सामने आई है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की मौत के बाद अपनी सास से शादी कर ली. इतना ही नहीं, महिला का कन्यादान उसके पूर्व पति यानी व्यक्ति के ससुर ने किया. यह पेचीदा प्रेम कहानी हीर मोती गांव की 45 वर्षीय गीता देवी की है, जिसकी शादी दिलेश्वर दरवे से हुई थी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गीता कटोरिया थाना क्षेत्र के धोवनी गांव निवासी अपने दामाद सिकंदर यादव से प्यार करती थी. सिकंदर ने गीता देवी की बेटी से शादी की थी.

जब सिकंदर की पत्नी की मौत हो गई थी. जिसके बाद वह अपनी सास से प्यार करने लगा था. लेकिन उसके ससुर को शक हो गया और उसने दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया. इसके बाद उसने पंचायत बुलाई और अपनी पत्नी और दामाद के बीच के संबंध के बारे में बताया. पंचायत और गांव वालों के सामने सिकंदर ने अपनी सास से प्यार का इजहार किया जिसके बाद दोनों की कोर्ट मैरिज हो गई.

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!