



*भारत रत्न बाबा साहेब डॉ० भीमराव अम्बेडकर जी की 135वीं जयंती मनाई गई*
संजय भारती
समस्तीपुर। हसनपुर प्रखंड के नयानगर पंचायत अंतर्गत मोहिउद्दीनपुर गांव के वार्ड संख्या 11 पासवान टोल समुदाय में भाजपा युवा नेता श्याम सुन्दर पासवान के मौजूदगी में सोमवार को देशरत्न बाबा साहेब डॉ० भीम राव अम्बेडकर जी 135वीं जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई । जयंती समारोह के दौरान ही शिक्षा के प्रति सामाजिक जागरूकता के लिए नन्हें मुनहे बच्चों के बीच पठन पाठन का सामग्री एवं उपस्थित सबों के बीच मिठाई बांटी गई, बच्चों के प्रोत्साहन एवं बेहतर भविष्य के लिए प्रेरणा के श्रोत बाबा साहब की जीवनी के साथ साथ सामाजिक अनुशासन के प्रति विशेष बल दिया गया। मौके पर उपस्थित रंधीर गुप्ता, चन्दन कुमार उर्फ चंदू भाई, लक्ष्मण पासवान, राजन कुमार, व्यासदेव पासवान, राजा रजक, राजू रजक, सुमित कुमार, नीलमणि पासवान, माधव कुमार पासवान, श्रीराम पासवान, रजनीश कुमार,गोविन्द कुमार, गौतम रजक समेत अन्य सबों ने बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।