



डॉ. रामकुमार सिंह के निवास पर विशेष बैठक सम्पन्न, प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत की तैयारियाँ तेज
सिंधिया नगर, 16 अप्रैल – आज दिनांक 16 अप्रैल को एक विशेष बैठक का आयोजन डॉ. रामकुमार सिंह के निवास पर किया गया। इस बैठक में भाजपा के कई प्रमुख पदाधिकारी और समर्पित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बैठक में मुख्य रूप से भाजपा के जिला उपाध्यक्ष श्री संजय सिंह, पूर्व प्रदेश महामंत्री श्री सुशील चौधरी, पूर्व जिला उपाध्यक्ष एवं विधान सभा संयोजक श्री अशोक चौधरी, सिंधिया नगर भाजपा अध्यक्ष, महामंत्री, उपाध्यक्ष सहित अन्य सभी समर्पित कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए।
बैठक का मुख्य उद्देश्य 24 अप्रैल को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आगमन पर आयोजित स्वागत समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप देना था। उपस्थित कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से प्रधानमंत्री के भव्य स्वागत में सहभागी बनने का आह्वान किया गया तथा आमंत्रण पत्र भी वितरित किए गए।
साथ ही, पार्टी को बूथ स्तर पर और अधिक सशक्त बनाने हेतु एक समिति के गठन का भी प्रस्ताव रखा गया, जिस पर सकारात्मक विचार-विमर्श हुआ।
बैठक में सभी कार्यकर्ताओं ने पार्टी की मजबूती और आगामी कार्यक्रमों की सफलता हेतु पूर्ण समर्पण और सहयोग का आश्वासन दिया।
मीडिया प्रभारी सिंघिया नगर पंचायत