नेता जी कुंदन सिंह ने औरा में आयोजित महायज्ञ में 108कन्या को शादी करवाएंगे

नेता जी कुंदन सिंह ने औरा में आयोजित महायज्ञ में 108कन्या को शादी करवाएंगे

 

बिहार के समस्तीपुर जिले के हसनपुर प्रखंड के अंतर्गत औरा ग्राम में 25मई से आयोजित श्री श्री1008 महाविष्णु महायज्ञ में कुंवारी कन्या को भी शादी करवाने की तैयारी की जा रही है जिस बात का खुलासा महायज्ञ कमिटी के अध्यक्ष नेता जी कुंदन सिंह ने करते हुए बताया कि कुल 108 कुंवारी निर्धन कन्या का शादी करवाया जाएगा जिसमें लड़की को नकमुनी लड़की लड़का का कपड़ा श्रृंगार बॉक्स ड्रेसिंग टेबुल कम्बल ट्रॉली बैग समेत कुल 16 आइटम दिया जाएगा बताते चले कि इस महायज्ञ में देश के महान सुप्रसिद्ध कथा वाचिका जया किशोरी जी का प्रवचन होगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!